रामगढ़ में कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर फायरिंग करने के मामले में दो गिरफ्तार

News Aroma Media

रामगढ़: जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में रेलवे (Railway) की ठेका कंपनी KK Construction (केके कंस्ट्रक्शन) के बेस कैंप (Base Camp) पर गोलीबारी (Firing) करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

यह जानकारी शुक्रवार को SP पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में दी।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी करने वाले पेशेवर अपराधी (Professional Criminal) हैं।

उन लोगों ने रंगदारी (Extortion) मांगने के लिए गोली चलाई थी। गिरफ्तार आरोपितों में तेलियातू गांव निवासी मानेश्वर कुमार और राहुल कुमार महतो शामिल हैं।

पूछताछ के दौरान उन लोगों ने बताया कि दहशत फैलाने के लिए उन लोगों ने गोली (Firing) चलाई थी। वह गोली कंपनी के परचेजिंग ऑफिसर विजय कुमार धवन को लगी थी।

अपराधियों का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड

SP ने बताया कि दोनों अपराधियों (Criminal) का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड (Criminal Record) है।

वे लोग कई बार जेल (Jail) भी जा चुके हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह किस गैंग (Gang) के लिए काम कर रहे हैं।

बरकाकाना क्षेत्र में जितने भी तरह के काम चलते हैं उनमें ये लोग रंगदारी मांगने का काम करते हैं।

x