झारखंड

रांची में सरकारी CCTV की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

रांची: रांची के अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) पुलिस ने सरकारी CCTV की बैटरी की चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

इनमें रांची स्मार्ट सिटी (Ranchi Smart City) के कैमरे का मेंटनेंस करने वाली कंपनी एचए साल्युशन (HA Solution) में मैनेजर के पद पर कार्यरत आकिब खान और इंजीनियर (Engineer) आशीष कुमार शामिल हैं।

इनके पास से पुलिस ने चोरी की 18 बैटरी बरामद की है। SSP किशोर कौशल ने बुधवार को बताया कि एक माह से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से लगे सरकारी CCTV के बैटरी की चोरी की जा रही था।

PCCR कर्मी ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी

इसी क्रम में गत 21 जनवरी को भी शहर के छह जगहें पर लगे CCTV से कुल 18 बैटरी की चोरी कर ली गयी। इस घटना को लेकर PCCR कर्मी ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज (FIR) करायी थी।

मामले में की गंभीरता को देखते हुए हटिया DSP राजा मित्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना के शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया।

SSP ने बताया कि टीम में DSP राजा मित्रा, अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार, SI संजय कुमार और रोहित कुमार शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker