खेल

UEFA Nations League : स्विट्जरलैंड ने पुर्तगाल को 1-0 से हराया, दर्ज की पहली जीत

स्विट्जरलैंड ने पिछली तीन घरेलू मुकाबलों में जीत की लय बरकरार रखी

जेनेवा: स्विट्जरलैंड ने यूईएफए नेशंस फुटबॉल लीग (Nations Football League) के ग्रुप ए2 मुकाबले में पुर्तगाल को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

हारिस सेफेरोविक मैच के 57वें सेंकेड में गोल कर स्विट्जरलैंड को 1-0 की बढ़त दिलाई, जो UEFA नेशंस लीग में अब तक का सबसे तेज गोल था।

इसके साथ ही स्विट्जरलैंड ने पुर्तगाल के खिलाफ अपनी पिछली तीन घरेलू मुकाबलों में जीत की लय बरकरार रखी।

टीम को 1-0 की बढ़त

मेजबान स्विट्जरलैंड ने अपने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बगैर उतरी पुर्तगाली टीम के खिलाफ तेज शुरूआत की और मैच के 57वें सेकेंड में ही हारिस सेफेरोविक (Haris Seferovic) ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

जीत हासिल करने के बाद स्विट्जरलैंड के कप्तान ग्रैनिट झाका ने कहा, “खेल से पहले मुझे अच्छा लग रहा था क्योंकि मुझे पता था कि हम पुर्तगाल जैसी एक बड़ी टीम को हरा सकते हैं, क्योंकि हमारे पास गुणवत्ता है। मैं टीम के लिए खुश हूं।”

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker