करियर

UGC ने जारी किया फर्जी यूनिवर्सिटी का लिस्ट, देखें लिस्ट

UGC Fake Universities 2022 : UGC ने छात्रों को फर्जी कॉलेजों में एडमिशन लेने से बचाने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। जिसके जरिए फर्जी University के नाम की लिस्ट जारी की गई है।
दर असल इस लिस्ट में शामिल 21 Universities ने UGC द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन किया है। लिस्ट में सबसे ज्यादा फर्जी यूनिवर्सिटी दिल्ली के हैं। वहीं दिल्ली के बाद इस लिस्ट में यूपी का नाम शामिल है।
UGC released the list of fake universities, most of Delhi's colleges

UGC ने किया फर्जी घोषित

– अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (AIIPPHS), राज्य सरकार, दिल्ली
– कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दिल्ली
– संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, दिल्ली
– व्यावसायिक विश्वविद्यालय, दिल्ली
– एडीआर-केंद्रित न्यायिक विश्वविद्यालय, दिल्ली
– भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान, नई दिल्ली
– विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट, दिल्ली
– आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, दिल्ली
– बड़गंवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, दिल्ली
– सेंट जॉन विश्वविद्यालय, केरल
– राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र
– इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अलटरनेटिव मेडिसिन, पश्चिम बंगाल
– इंस्टीट्यूट ऑफ अलटरनेटिव मेडिसिन, पश्चिम बंगाल
– गांधी हिंदी विद्यापीठ, उत्तरप्रदेश
– नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, उत्तप्रदेश
– नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन विश्वविद्यालय, उत्तप्रदेश
– भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, उत्तप्रदेश
– नभाभारत शिक्षा परिषद, ओडिशा
– नॉर्थ उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, ओडिशा
-श्री बोधी अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुंडुचेरी
– क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डिम्ड यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker