Homeभारतबजट के झटके से निवेशकों के डूब गए 27 हजार करोड़, सेंसेक्स...

बजट के झटके से निवेशकों के डूब गए 27 हजार करोड़, सेंसेक्स और निफ्टी ने. ..

Published on

spot_img

New Delhi : घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार उतार-चढ़ाव होता रहा। बजट पेश होने के पहले तक ज्यादातर समय बाजार में मजबूती के साथ कारोबार होता रहा, लेकिन Budget पेश होने के बाद Sensex और Nifty दोनों सूचकांकों में गिरावट आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद शेयर बाजार सपाट स्तर पर मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुआ।

उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बाद Sensex 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ बंद हुआ और Nifty ने 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ शनिवार को कारोबार का अंत किया।

शनिवार को बजट के दिन, दिनभर के कारोबार के दौरान Automobile, FMCG, Health Care और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, टेक, ऑयल एंड गैस, मेटल, कैपिटल गुड्स, ITऔर Banking Sector के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा।

ब्रॉडर मार्केट में आज मिला-कारोबार होता हुआ नजर आया, जिसके कारण BSI का मिडकैप इंडेक्स 0.49 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ शनिवार के कारोबार का अंत किया।

आज कारोबार के दौरान बने अनिश्चितता वाले माहौल के कारण Stock Market के निवेशकों की संपत्ति में करीब 27 हजार करोड़ रुपये की कमी हो गई। BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 423.75 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 424.02 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 27 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में BSI में 4,037 शेयरों में Active Trading हुई। इनमें 2,087 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,821 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 129 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। NSE में शनिवार को 2,528 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,289 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,239 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए।

इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर बढ़त के साथ और 5 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान में और 7 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

BSE का Sensex आज 136.44 अंक की तेजी के साथ 77,637.01 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में मामूली उतार चढ़ाव के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 398.48 अंक उछलकर 77,899.05 अंक तक पहुंच गया। बजट पेश होने के बाद बाजार को झटका लगा, जिसके कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 892.58 अंक टूट कर 494.10 अंक की कमजोरी के साथ 77,006.47 अंक के स्तर तक गिर गया।

हालांकि, दोपहर 1 बजे के बाद खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे ये सूचकांक निचले स्तर से 499.49 अंक की रिकवरी करके 5.39 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 77,505.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के Nifty ने आज 20.20 अंक उछल कर 23,528.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 124.05 अंक की मजबूती के साथ 23,632.45 अंक तक पहुंचने में सफल रहा, लेकिन बजट पेश होते ही इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई।

बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से 314 अंक से अधिक लुढ़क कर 190.10 अंक की गिरावट के साथ 23,318.30 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दोपहर 1 बजे के बाद खरीदारी शुरू हो जाने से इस सूचकांक को सहारा मिला। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने निचले स्तर से 160 अंक से अधिक की रिकवरी करके 26.25 अंक की कमजोरी के साथ 23,482.15 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिन भर की खरीद बिक्री के बाद Stock Market के दिग्गज शेयरों में से ट्रेंट लिमिटेड 7.58 प्रतिशत, Maruti Suzuki 4.92 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 4.41 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 3.77 प्रतिशत और Bajaj Auto 3.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.91 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3.71 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 3.36 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.71 प्रतिशत और सिप्ला 2.70 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

spot_img

Latest articles

दिल्ली में लाल किले के पास कार ब्लास्ट से हड़कंप! 8 की मौत, कई घायल, पूरे शहर में हाई अलर्ट

New Delhi News: लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार...

14 साल की किशोरी से रेप करने वाले दरिंदे दिलीप राय को उम्रकैद

Dumka News: न्याय की बड़ी जीत! प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसएन मिश्रा...

दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, ठेकेदार के ऑफिस में घुसे हथियारबंद बदमाश, हवाई फायरिंग कर फरार

Jamshedpur News: बेखौफ अपराधियों ने सोमवार दोपहर को सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बिरसानगर थाना...

रांची के रैडिसन ब्लू होटल में पैराडाइज PAPAYA On-The-Go लॉन्च

 Ranchi News: राजधानी रांची के पॉश रैडिसन ब्लू होटल में सोमवार को क्रिसमस और...

खबरें और भी हैं...

दिल्ली में लाल किले के पास कार ब्लास्ट से हड़कंप! 8 की मौत, कई घायल, पूरे शहर में हाई अलर्ट

New Delhi News: लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार...

14 साल की किशोरी से रेप करने वाले दरिंदे दिलीप राय को उम्रकैद

Dumka News: न्याय की बड़ी जीत! प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसएन मिश्रा...

दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, ठेकेदार के ऑफिस में घुसे हथियारबंद बदमाश, हवाई फायरिंग कर फरार

Jamshedpur News: बेखौफ अपराधियों ने सोमवार दोपहर को सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बिरसानगर थाना...