विदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 2024 में फिर चुनाव लड़ेंगे

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कैरीन जीन पियरे ने इसकी पुष्टि की

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन  (Joe Biden) 2024 में फिर चुनाव लड़ेंगे। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कैरीन जीन पियरे ने इसकी पुष्टि की है।सुश्री पियरे ने इन दावों से इनकार किया कि राष्ट्रपति बाइडेन की उम्र इसमें आड़े आ सकती है।

उन्होंने सीएनएन को बताया कि मैं (सुश्री पियरे) जो कह सकती हूं वह यह है कि राष्ट्रपति ने बार-बार कहा है कि उनकी वर्ष 2024 में चुनाव लड़ने की योजना है। मैं केवल इतना कह सकती हूं कि राष्ट्रपति का इरादा वही है जिसे करने की वह योजना बना रहे हैं।

राष्ट्रपति बाइडेन की उम्र इसमें आड़े आ सकती है

अधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्रशासन उम्र के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा है और President की प्राथमिकता अमेरिकी लोगों के हित और उनके जीवन में सुधार के लिए काम करने की है।

यह बयान New York Times की एक खबर के बीच आया है जिसमें ओबामा प्रशासन के पूर्व मुख्य रणनीतिकार डेविड एक्सलरोड के हवाले से कहा गया था कि अगर श्री बाइडेन दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ते हैं तो उनकी उम्र आड़े आयेगी।प्रवक्ता ने इन टिप्पणियों को ‘अफवाह और भ्रांतिपूर्ण’ करार दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker