रमगढ़ से नाबालिग को लेकर भागा उत्तर प्रदेश, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
22
Couple ran in a love affair in Lohardaga, the accused surrendered along with the girl
Advertisement

रमगढ़: मगनपुर गोला थाना क्षेत्र के बेटुलकला गांव निवासी एक युवक को गोला पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया।

बताया गया कि उक्त गांव निवासी रविंद्र नायक (Ravindra Nayak) पिता सोखी नायक उम्र 20 वर्ष ने नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर दो दिन पूर्व भगाकर अपने साथ ले गया था।

युवती के पिता ने उक्त युवक पर अपनी पुत्री को भगाने का आरोप लगाते हुए गोला थाना (Gola Police Station) में आवेदन दिया था।

नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया

आवेदन पर पहल करते हुए गोला पुलिस (Gola Police) ने 24 घंटे के भीतर युवक व युवती को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से बरामद कर अपने साथ थाने ले आई।

जिसके बाद युवक को कांड संख्या 87/22 के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) रामगढ़ भेज दिया।