Akhilesh Yadav’s taunt on Yogi: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वे जगन्नाथ पुरी नहीं गए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे हिंदू नहीं हैं। अखिलेश ने एक गमछा पहनकर यह बात कही, जो उन्होंने पुरी दर्शन के दौरान लिया था। उन्होंने BJP की मानसिकता पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर मैं BJP में होता, तो कहता कि योगी हिंदू नहीं, बल्कि खराब हिंदू हैं।”
अखिलेश ने स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए कहा कि सच्चा हिंदू वही है जो यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस और टॉलरेंस को मानता है। उन्होंने विवेकानंद के शिकागो भाषण का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय धर्म सभी को स्वीकार करने की सीख देता है। अखिलेश ने तंज कसा, “वस्त्र पहनने से कोई योगी नहीं बनता, विचारों से योगी बनता है।”
उन्होंने BJP सरकार पर गरीबी, न्याय और कानून व्यवस्था को लेकर भी हमला बोला। अखिलेश ने कहा, “BJP दावा करती है कि UP में जीरो पावर्टी है, लेकिन हकीकत अलग है। वे जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन झूठे मुकदमे लगाकर, जेल भेजकर और एनकाउंटर करके अन्याय कर रहे हैं।”
अखिलेश के इस बयान ने उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है, खासकर तब जब BJP और समाजवादी पार्टी के बीच तीखी बयानबाजी चल रही है।