झारखंड

चेतावनी देते हुए उग्रवादी संगठन TSPC ने कहा- बुढ़मू, ठाकुरगांव, कांके, पिठोरिया, नगड़ी इलाके में जमीन की मची है लूट

रांची: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन (Extremist Organization) तृतीय सम्मेलन प्रस्तुत कमेटी (TSPC) ने सरकारी कर्मचारियों और भू-माफियाओं (Land Mafia) को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

TSPC संगठन के अरविंद ने एक पर्चा जारी कर SC-ST और OBC की जमीन हड़पने वाले सरकारी कर्मचारियों और भू-माफियाओं को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

चेतावनी देते हुए उग्रवादी संगठन TSPC ने कहा- बुढ़मू, ठाकुरगांव, कांके, पिठोरिया, नगड़ी इलाके में जमीन की मची है लूट- While warning, the extremist organization TSPC said – there is loot of land in Budhmu, Thakurgaon, Kanke, Pithoria, Nagdi areas

नगड़ी इलाके में जमीन का लूट मची

उग्रवादियों ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि बुढ़मू, ठाकुरगांव, कांके, पिठोरिया, नगड़ी इलाके में जमीन (Land) का लूट मची है। इन सभी इलाकों में बड़े-बड़े जमीन माफिया सक्रिय हैं और गरीब-गुरबों की जमीन बेच कर बड़ी सिटी बनाई जा रहा है।

संगठन ने चेतावनी भरे लफ्जों में कहा है कि यदि जमीन माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आए तो उनपर कड़ी कार्रवाई होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker