लाइफस्टाइल

पत्नी को हमेशा पति के इस तरफ ही क्यों सोना चाहिए?, जानें पति की यमराज से…

Husband Wife : वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में कई चीजों के बारे में बताया गया है जिसका पालन करने से घर में सुख शांति (Happiness and Peace) बनी रहती है।

वास्तु शास्त्र को मानने वाले अक्सर हर चीजों का विशेष ध्यान (Special Attention) रखते हैं। वास्तु शास्त्र में पति-पत्नी के सोने के तरीके के बारे में और दिशा से जुड़ी जानकारी दी गई है।

वहीं, धार्मिक दृष्टि (Religious Vision) से भी कुछ नियम बनाए गए हैं। इन्हीं में से एक है पत्नी का पति के बाईं तरफ सोना। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स (Dr. Radhakant Vats) से आइये जानते हैं कि आखिर क्यों पत्नी को पति की उल्टी तरफ सोना चाहिए।

पत्नी को हमेशा पति के इस तरफ ही क्यों सोना चाहिए?, जानें पति की यमराज से...- Why should the wife always sleep on this side of the husband? Learn from husband's Yamraj.

हिन्दू धर्म में पत्नी को कहा जाता है वामांगी

पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान शिव (Lord Shiva) ने जब अर्धनारेश्वर रूप (Ardhanareshwar Form) लिया था तब उनके बाएं अंग से ही स्त्री तत्व यानी कि माता पार्वती (माता पार्वती के मंत्र) प्रकट हुईं थीं।

इसलिए हिन्दू धर्म (Hindu Religion) में पत्नी को वामांगी कहा गया है। वामांगी का अर्थ है बाएं अंग की अधिकारी। पुरुष का बायां अंग स्त्री के हिस्से का माना जाता है।

यही कारण है कि किसी भी शुभ काम (Good Job) में पत्नी को पति के बाईं तरफ का स्थान प्राप्त होता है। इसी में शामिल है पत्नी के पति की बाईं ओर सोना।

पत्नी को हमेशा पति के इस तरफ ही क्यों सोना चाहिए?, जानें पति की यमराज से...- Why should the wife always sleep on this side of the husband? Learn from husband's Yamraj.

बाईं तरफ सोना होता है बहुत शुभ

मान्यता है कि पत्नी का पति की बाईं तरफ सोना बहुत शुभ माना जाता है। इससे वैवाहिक जीवन (Married Life) सुख, समृद्धि और संपन्नता से परिपूर्ण रहता है।

पत्नी का पति के बाईं तरफ सोना वैवाहिक जीवन के लिए उत्तम और पति के लिए सौभग्यमय (Fortunate) माना जाता है। इससे पति की रक्षा भी होती है।

पत्नी को हमेशा पति के इस तरफ ही क्यों सोना चाहिए?, जानें पति की यमराज से...- Why should the wife always sleep on this side of the husband? Learn from husband's Yamraj.

यमराज से होती है रक्षा

मान्यता है कि जब यमराज सत्यवान (Yamraj Satyavan) के प्राण हरने आए थे तब वह बाईं ओर से आए थे और सावित्री ने अपने पति की रक्षा कर उनके प्राण बचाए थे।

ऐसे में पत्नी के पति के बाईं ओर सोने से पति की यमराज (Yamraj) से रक्षा होती है और किसी भी आपदा से पत्नी अपने पति को बचा सकती है।

इसके अलावा, वामांगी होने के बावजूद भी कुछ कामों में स्त्री को पुरुष के दायीं ओर यानी कि सीधी तरफ रहने की बात शास्त्रों (Scriptures) में कही गई है।

पत्नी को हमेशा पति के इस तरफ ही क्यों सोना चाहिए?, जानें पति की यमराज से...- Why should the wife always sleep on this side of the husband? Learn from husband's Yamraj.

शास्त्रों में कहीं गई है यह बात

शास्त्रों में बताया गया है कि कन्यादान, विवाह (Marriage), यज्ञकर्म, जातकर्म, नामकरण और अन्न प्राशन के समय पत्नी को पति के दायीं ओर बैठना चाहिए।

पत्नी को पति के दाएं या बाएं बैठने संबंधी इस मान्यता के पीछे यह तर्क दिया जाता है कि जो काम सांसारिक होते हैं उनमें पत्नी बाईं तरफ होनी चाहिए।

ऐसा इसलिए क्यों इन सांसारिक कामों (Worldly Affairs) में स्त्री की प्रधानता मानी गई है और स्त्री तत्व को सर्वोच्च बताया गया है।

पत्नी को हमेशा पति के इस तरफ ही क्यों सोना चाहिए?, जानें पति की यमराज से...- Why should the wife always sleep on this side of the husband? Learn from husband's Yamraj.

इन कामों में स्त्री को सहभागी बताया गया

वहीं, यज्ञ (यज्ञ और हवन में अंतर), कन्यादान, विवाह (Marriage) यह सभी काम पारलौकिक माने जाते हैं और इन्हें पुरुष प्रधान बताया गया है।

इसलिए इन सभी कार्यों के दौरान पुरुष के दीन ओर स्त्री का होना शुभ माना गया है। इन कामों में स्त्री को सहभागी बताया गया है।

तो इस कारण से पत्नी को पति के बाईं तरफ सोना चाहिए।

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी प्रदान करती है। News Aroma किसी की तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker