ऑटो

फिर नहीं मिलेगा Offer! Ola Electric स्कूटर खरीदने का शानदार मौका, बंपर डिस्काउंट के साथ S1 Pro लाएं घर

Ola Electric Scooter Discount : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों (Electric Two Wheeler Companies) में से एक Ola Electric ने अपने S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की कीमत में 8,000 रुपये तक घटाने का फैसला लिया है।

Discount के बाद इसकी कीमत 1,24,999 लाख रुपये (Ex-Showroom) होगी। साथ ही इसमें सब्सिडी भी शामिल है। बताते चलें यह Discount केवल 16 अप्रैल तक ही मिलेगा।

इसके बाद S1 Pro का प्राइस लगभग 1,32,999 लाख रुपये (Ex-Showroom, रीजन के हिसाब से कीमत अलग-अलग होगी) होगा।

फिर नहीं मिलेगा Offer! Ola Electric स्कूटर खरीदने का शानदार मौका, बंपर डिस्काउंट के साथ S1 Pro लाएं घर- Will not get the offer again! Great opportunity to buy Ola Electric scooter, bring home S1 Pro with bumper discount

पिछले वित्त वर्ष में 2 लाख से अधिक Units की बिक्री

वहीं कंपनी के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 (Electric Scooters S1) और S1 Air की कीमत क्रमशः 99,999 और 84,999 रुपये से शुरू होती हैं। Ola Electric ने पिछले वित्त वर्ष में दो लाख से अधिक Units की बिक्री की है।

मार्च में इसकी बिक्री 27,000 Units से अधिक की रही। कंपनी का कहना है कि उसके पास Electric Scooter के सेगमेंट में 30 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है। कंपनी जल्द ही S1 Pro एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को जोड़ सकती है।

फिर नहीं मिलेगा Offer! Ola Electric स्कूटर खरीदने का शानदार मौका, बंपर डिस्काउंट के साथ S1 Pro लाएं घर- Will not get the offer again! Great opportunity to buy Ola Electric scooter, bring home S1 Pro with bumper discount

इसका उद्देश्य Two Wheeler चलाने वालों के लिए यात्रा को सुरक्षित बनाना है। ADAS Hardware और Software से कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में राइडर्स को एक स्मॉल स्क्रीन पर मैप्स और सड़कों की अन्य जानकारी मिल सकेगी। इसकी सिंगल चार्ज (Single Charge) में रेंज लगभग 181 किलोमीटर की है।

फिर नहीं मिलेगा Offer! Ola Electric स्कूटर खरीदने का शानदार मौका, बंपर डिस्काउंट के साथ S1 Pro लाएं घर- Will not get the offer again! Great opportunity to buy Ola Electric scooter, bring home S1 Pro with bumper discount

S1 Pro स्कूटर में नजर आया स्क्रीन

हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक के CEO, Bhavish Aggarwal ने एक टीजर शेयर किया था जिसमें S1 Pro स्कूटर में एक Metal Stand पर स्पीडोमीटर (Speedometer) के साथ एक स्मॉल स्क्रीन दिख रही है।

हालांकि, टीजर में इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई थी। अग्रवाल ने कहा था कि एक टेक डेमो में इसकी जानकारी दी जाएगी। इस Teaser में दिख रही स्क्रीन मोबाइल की Screen के जैसी है।

फिर नहीं मिलेगा Offer! Ola Electric स्कूटर खरीदने का शानदार मौका, बंपर डिस्काउंट के साथ S1 Pro लाएं घर- Will not get the offer again! Great opportunity to buy Ola Electric scooter, bring home S1 Pro with bumper discount

कंपनी की योजना नए Electric Two-Wheelers लॉन्च करने की

इससे राइडर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल के एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल (Adaptive Cruise Control), टकराने से बचने और पैदल चलने वालों का पता लगाने जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।

कंपनी की योजना कुछ नए Electric Two-Wheelers लॉन्च करने की है। इनमें एक कम प्राइस वाला स्कूटर, एक प्रीमियम मोटरसाइकिल और एक कम प्राइस वाली Electric Motorcycle शामिल हो सकती है।

फिर नहीं मिलेगा Offer! Ola Electric स्कूटर खरीदने का शानदार मौका, बंपर डिस्काउंट के साथ S1 Pro लाएं घर- Will not get the offer again! Great opportunity to buy Ola Electric scooter, bring home S1 Pro with bumper discount

इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी

मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने 2024 में अपनी पहली Electric Car लॉन्च करने की योजना भी बनाई है। ओला इलेक्ट्रिक का टारगेट अपनी पहली कार को 50,000 डॉलर से कम पर लॉन्च करना है।

इस सेगमेंट में कंपनी का मुकाबला देश में Tata Motors के अलावा Tesla और Hyundai जैसी कंपनियों से होगा। ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले वर्ष ही इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) का एक टीजर जारी किया था।

फिर नहीं मिलेगा Offer! Ola Electric स्कूटर खरीदने का शानदार मौका, बंपर डिस्काउंट के साथ S1 Pro लाएं घर- Will not get the offer again! Great opportunity to buy Ola Electric scooter, bring home S1 Pro with bumper discount

इसमें इस इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर (Exterior and Interior) के बारे में कुछ संकेत दिए गए थे। जिसमें बताया गया है कि इसमें एक यूनीक और मॉडर्न डिजाइन (Unique and Modern Design) वाला Steering Wheel दिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker