झारखंड

बैंक मैनेजर की सूझबूझ से पुलिस ने दो युवकों को किया अरेस्ट, बकरीद के दिन…

Bank Check Stolen from Home: केनरा बैंक (Canara Bank) की खलारी की चुरी शाखा से CCL कर्मी के घर से बैंक का चेक चोरी हो गया था। बुधवार को उसी चेक से पैसा निकालते दो युवकों- सुनील कुमार और चंदन कुमार को बैंक मैनेजर की सूझबूझ से पुलिस ने अरेस्ट (Arrest) कर लिया।

चोरी के चेक से पैसा निकालने वाले दोनों युवक पुलिस लिखी एक बाइक से Bank आए थे। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है।

क्या है मामला?

बताया जाता है KDH कॉलोनी निवासी CCL कर्मी महजाद अंसारी के बंद घर से पिछले साल जुलाई महीने में बकरीद के दिन चोरी हुई थी। चोरी हुए चेकबुक (Cheque Book) में एक चेक साइन किया हुआ था।

घर में हुई इस चोरी की घटना की सूचना खलारी पुलिस को भी दी गई थी। चोरी की घटना के बाद महजाद अंसारी के खाते से 10 हजार रुपये करके दो बार चेक से बुढ़मू और ब्राम्बे शाखा (Brambe Branch) से पैसे की निकासी हुई।

इसके बाद महजाद अंसारी ने इसकी सूचना स्थानीय शाखा प्रबंधक को दी और बताया कि उनके घर में चोरी हुए Cheque Book में उन्होंने साइन किया हुआ था। इसके बाद चुरी शाखा प्रबंधक ने चेकबुक को लॉक कर दिया था। बुधवार को KDH कॉलोनी के सुनील कुमार और चंदन कुमार चोरी हुए चेकबुक से पैसा निकालने बुढ़मू केनरा बैंक पहुंचे थे।

जानकारी मिलने के बाद खलारी पुलिस को सूचना दी गई और Police में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker