बिजनेस

नेटफ्लिक्स पर बिना किसी OTT सब्सक्रिप्शन के देख पाएंगे फिल्म, जानिए कैसे

Netflix Subscription : OTT प्लेटफॉर्म (OTT Platform) ऐसी जगह है जहां आप को जमीन से जुड़ी कई तरह की फिल्म और सीरीज (Film & Series) देखने को मिलती है लेकिन आपको इसके लिए भुगतान करना पड़ता है।

आपको बता दे कि नेटफ्लिक्स (Netflix) की तरफ से फ्री में रिचार्ज ऑफर (Free Recharge Offer) किया गया है। इसके लिए यूजर्स (Users) को अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है अगर आप Jio Users है तो Free में Netflix का इस्तेमाल कर पाएंगे बता दे कि Jio के कुछ प्लान में फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ऑफर (Free Netflix Subscription Offer) किया जा रहा है।

नेटफ्लिक्स के अलावा अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) जैसे OTT Platform का मुक्त Subscription Offer किया जा रहा है।

नेटफ्लिक्स पर बिना किसी OTT सब्सक्रिप्शन के देख पाएंगे फिल्म, जानिए कैसे-You will be able to watch movies on Netflix without any OTT subscription, know how

चेक करें Jio का फैमिली प्लान

जिओ के ₹799 वाले प्लान में कुछ 150 GB डाटा ऑफर (Data Offer) किया जाता है। डाटा लिमिट (Data Limit) खत्म होने के बाद ₹10 प्रति GB Data के हिसाब से चार्ज किया जाता है या एक और फैमिली प्लान है।

इस प्लान में दो अतिरिक्त सिम ऑफर किया जाता है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) और 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा Free में Netflix Amazon Prime Video के साथ ही Free में जिओ सब्सक्रिप्शन (Jio Subscription) भी ऑफर में दिया जाता है।

नेटफ्लिक्स पर बिना किसी OTT सब्सक्रिप्शन के देख पाएंगे फिल्म, जानिए कैसे-You will be able to watch movies on Netflix without any OTT subscription, know how

Jio का 999 वाला प्लान बेहतर

Jio का ₹999 वाला प्लान इस प्लान के कुछ दोस्तों GB Data Offer किया जाता है। साथ ही डाटा लिमिट खत्म होने के बाद ₹10 प्रति देवी के हिसाब से चार्ज किया जाता है।

यह भी एक फैमिली प्लान (Family Plan) है इस प्लान में तीन फैमिली मेंबर्स को जोड़ा जा सकेगा। इसी तरह इस प्लान में कुछ अतिरिक्त बेनिफिट ऑफर (Benefit Offer) किए जाते हैं या एक पोस्टपेड प्लान है।

इसमें Unlimited Calling की सुविधा मिलती है साथ ही प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा Offer की जाती है। इसके अलावा इस प्लान में आपको Free Netflix Subscription के साथ Amazon Prime का Free Subscription Offer किया जाता है। साथ ही Jio App का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

नेटफ्लिक्स पर बिना किसी OTT सब्सक्रिप्शन के देख पाएंगे फिल्म, जानिए कैसे-You will be able to watch movies on Netflix without any OTT subscription, know how

फ्री नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन

Jio का ₹1499 वाला प्लान या एक पोस्टपेड प्लान है। इस प्लान में कुल 300 GB Data Offer किया जाता है।साथ ही Data Limit खत्म होने के बाद ₹10 प्रति देवी के हिसाब से चार्ज किया जाता है। इस प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) के साथ प्रतिदिन एक SMS की सुविधा देती है ।

नेटफ्लिक्स पर बिना किसी OTT सब्सक्रिप्शन के देख पाएंगे फिल्म, जानिए कैसे-You will be able to watch movies on Netflix without any OTT subscription, know how

इस प्लान में Free में Netflix और amazon prime  का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। साथ ही इंटरनेशनल रोमिंग (International Roaming) की भी सुविधा होती है इस तरह Jio अपने ग्राहकों को OTT Platform के लिए चार्जेस नहीं लेती है और Free में सब्सक्रिप्शन देती है आप भी अगर जिओ के ग्राहक हैं तो आप देश का लुफ्त उठा सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker