करियरझारखंड

झारखंड में NEET परीक्षा में 10 लाख परिक्षार्थी होंगे शामिल

रांची: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा रविवार को होगी। इसके लिए रांची में 10 केंद्र बनाए हैं।

इस परीक्षा के कॉर्डिनेटर (Coordinator) DPS रांची के प्राचार्य डॉ राम सिंह हैं।

राम सिंह ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। परीक्षा केंद्र पर कड़े जांच की व्यवस्था की गयी है।

हर बच्चे की जांच की जाएगी। बच्चों को क्या करना है और क्या नहीं है, इसकी जानकारी स्टूडेंट्स को दे दी गयी है।

स्टेट काउंसलिंग के जरिए इन कोर्सेस में एडमिशन लिया जाता है

इस NEET टेस्ट के जरिए झारखंड के 8 मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) में एडमिशन (Admission) मिलता है।

इन सभी मेडिकल कॉलेजों में स्टेट कोटा सीट (State Quota Seat) तय है। इस स्टेट कोटा सीट में केवल झारखंड राज्य के बच्चों का ही एडमिशन होता है।

झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में MBBS, डेंटल और होमियोपैथी (Homeopathy) की पढ़ाई होती है। स्टेट काउंसलिंग के जरिए इन Courses में एडमिशन लिया जाता है।

झारखंड के मेडिकल कॉलेजों के स्टेट कोटा में एडमिशन के लिए NEET के रिजल्ट के बाद स्टेट की ओर से काउंसलिग होती है।

इस काउंसलिंग को झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) कंडक्ट करती है।

स्टेट के स्टूडेंट्स से JCECEB एप्लीकेशन लेती है। इस एप्लीकेशन के आधार पर स्टेट मेरिट लिस्ट (State Merit List) निकाला जाता है।

फिर स्टूडेंट्स को रैंक के आधार पर कॉलेज और कोर्स अलॉट किए जाते हैं। जिसके बाद स्टूडेंट्स संबंधित कॉलेज में जाकर एडमिशन लेता है।

कितनी स्टेट सीट निर्धारित

MBBS

RIMS रांची 148

MGM जमशेदपुर 83

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद 41

फूलो-झानों मेडिकल कॉलेज, दुमका 83

मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, बारीडीह, जमशेदपुर 25

लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज, विश्रामपुर, पलामू 100

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज, पलामू 83

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग 83

बीडीएस (BDS)

कॉलेज का नाम स्टेट कोटा सीट

डेंटल इंस्टीट्यूट RIMS, रांची 52

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल 85

वनांचल डेंटल कॉलेज, गढ़वा 85

अवध डेंटल कॉलेज, जमशेदपुर 85

होमियापैथी

कॉलेज का नाम स्टेट कोटा सीट

राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, परसपानी, गोड्डा 54

आरोग्य होमिपैथिक मेडिकल कॉलेज, झलुआ, गढ़वा 51

मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटा के अंतर्गत कोटिवार सीट का बंटवारा किया गया है। इसके तहत जनरल कोटा के विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तर के 40 प्रतिशत सीटें सुनिश्चित की गयी है। इसके अलावा इडब्ल्यूएस कोटा पर 10 प्रतिशत, एससी कोटा पर 10 प्रतिशत, एसटी कोटा पर 26 प्रतिशत, बीसी-1 पर आठ प्रतिशत और बीसी-2 पर छह प्रतिशत सीटें सुनिश्चित की जाती हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker