झारखंड

दिल्ली से कटिहार और मुजफ्फरपुर के बीच बुधवार से 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से कटिहार और मुजफ्फरपुर के बीच बुधवार से दो जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने मंगलवार को कहा कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे, आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार और मुजफ्फरपुर के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल

रेलगाड़ी संख्या 04020 आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार विशेष रेलगाड़ी 18 नवम्बर को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 6 बजे प्रस्था्न कर अगले दिन सांय 5.30 बजे कटिहार पहुंचेगी।

वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04019 कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल स्पेहशल 19 नवम्बर को कटिहार से सांय 07.30 बजे प्रस्थासन कर अगले दिन सांय 07.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर, प्रयागराज, पं दीनदयाल उपाध्यािय, बक्सर, आरा, पटना, बेगूसराय तथा नौगछिया स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल

रेलगाड़ी संख्या 04022 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष रेलगाड़ी 18 नवम्बर को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 05.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04021 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेगशल 19 नवम्बर को मुजफ्फरपुर से सांय 3 बजे प्रस्था्न कर अगले दिन पूर्वाह्न 10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा तथा हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker