झारखंड

वज्रपात की चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला की मौत, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

हजारीबाग: जिले के इचाक प्रखंड के अलौंजा कला गांव (Alonja Art Village) में रविवार की शाम करीब 5 बजे वज्रपात (Thunderclap) से 40 वर्षीय महिला कुंती देवी की मौत (Kunti Devi Death) हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक महिला बैल चराने के लिए खेत की ओर गई हुई थी। इसी दौरान वह तेज बारिश व ओलावृष्टि (Rain and Hail) के बीच वज्रपात के चपेट में आ गई और मूर्छित होकर खेत में ही गिर पड़ी।

चिकित्सकों  ने महिला को मृत घोषित कर दिया

जिसके बाद मवेशी चरा रहे अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर महिला को आनन-फानन में आरोग्य अस्पताल (Arogya Hospital) हजारीबाग लाया।

जहां के बाद चिकित्सकों (Physicians) ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के दो बच्चे है। महिला की मौत की खबर सुनकर दोनों बच्चों और पति समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker