झारखंड

जमशेदपुर से 69 जनजातीय युवतियां हुई बेंगलुरु रवाना

जमशेदपुर/ रांची: जनजातीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) की पहल पर शुक्रवार की शाम टाटानगर से बेंगलुरु के लिए सरायकेला- खरसावां से चयनित 69 जनजातीय युवतियों (Tribal Girls) को ट्रेन से रवाना किया गया।

इन युवतियों का चयन टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Tata Electronics Limited), हुसूर (Tamil Nadu) में हुआ है।

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस संबंध में बताया कि सरायकेला-खरसावां,चाईबासा,खूंटी,तमाड़ और सिमडेगा की जनजातीय समुदाय की युवतियों को रोजगार (Employment) देने के उद्देश्य से उनकी टाटा समूह (Tata Group) के उच्चाधिकारियों से बात हुई थी।

इसके बाद कंपनी ने विशेष रुचि लेकर पिछले दिनों सराईकेला,चाईबासा,खूंटी और सिमडेगा में भर्ती कैंप लगाकर युवतियों का चयन किया।

सभी को बेहतर भविष्य के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी

पहला बैच (लगभग 800 युवतियों) पिछले 27 सितंबर को विशेष ट्रेन (Special Train) से हटिया स्टेशन से हुसूर के लिए रवाना किया गया था।

मुंडा ने कहा कि टाटा समूह (Tata Group) की यह जनजातीय समुदाय (Tribal Community) के लिए शानदार पहल है।

Tata Electronics इंटर पास युवतियों को कौशल विकास (Skill Development) के साथ रोजगार (Employment) देगी।

कंपनी इन युवतियों को एक साल का ट्रेनिंग देने के बाद नौकरी देगी। ट्रेनिंग (Training) के दौरान उन्हें कंपनी द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। सभी को बेहतर भविष्य (Better Future) के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker