बिहार

बिहार की 8 ट्रेनें 16 मई तक रद्द, जानिए क्या है वजह

पटना: Bihar की आठ ट्रेनें 11 मई से 16 मई के बीच रद्द रहेंगी। वहीं कई ट्रेनों (Trains) के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी रेलवे (Railway) की ओर से दी गई है।

बताया गया है कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Work) के कारण आठ ट्रेनें कैंसिल की गयी है। पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों की आवाजाही (Movement) में अस्थायी बदलाव किया गया है।

उत्तर रेलवे (Northern Railway) के बंथरा रेलवे स्टेशन (Banthra Railway Station) पर रेल विकास कार्यों को लेकर पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन प्रभावित रहेंगे।

बिहार की 8 ट्रेनें 16 मई तक रद्द, जानिए क्या है वजह- 8 trains of Bihar canceled till May 16, know the reason

ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों में होगी परेशानी !

Non Interlocking Work की वजह से पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों की आवाजाही में अस्थायी रूप से बदलाव किया गया है। वहीं आठ ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसी तरह कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल (Re-Schedule) करके चलाया जाएगा।

Northern Railway के बंथरा स्टेशन पर रेल विकास से जुड़े कार्य को देखते हुए 10 मई से 15 मई तक नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने जा रहा है। इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगी।

वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से की जायेगी। इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) वीरेंद्र कुमार (Virendra Kumar) ने बताया कि उत्तर रेलवे के बंथरा स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने जा रहा है। इस कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगी।

बिहार की 8 ट्रेनें 16 मई तक रद्द, जानिए क्या है वजह- 8 trains of Bihar canceled till May 16, know the reason

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

CPRO ने बताया कि 14617 बनमखी – अमृतसर एक्सप्रेस, 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (Saharsa-Amritsar Express), 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस, 13258 आनंदविहार टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस, 14618 अमृतसर- बनमखी एक्सप्रेस व 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस और 13257 दानापुर-आनंदविहार टर्मिनस एक्सप्रेस अलग-अलग तिथियों में रद्द की गयी है।

CPRO ने बताया कि 13 मई व 14 मई को जम्मूतवी से खुलने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस जम्मूतवी से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।

वहीं 14 मई को जम्मूतवी से खुलने वाली 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस जम्मूतवी (Jammu Tawi-Howrah Express Jammu Tawi) से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker