Odisha Train Accident : बिहार सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

0
25
Advertisement

पटना: Odisha के बालासोर (Balasore) जिले में हुए सबसे भीषण रेल हादसे के बाद बिहार सरकार ने शनिवार को पीड़ितों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए।

बिहार के लोग आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (Emergency Helpline Number) 0612-2249204 और 0612-229405 डायल कर सकते हैं।

एक समर्पित टीम तैनात की गई है जो पीड़ितों की विस्तृत स्थिति प्रदान करेगी।

सूत्रों ने बताया कि ट्रेन हादसे के बाद से कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) में यात्रा कर रहे करीब एक दर्जन लोग लापता हैं।

कम से कम 288 यात्रियों की मौत

Coromandel Express से कोलकाता से चेन्नई जा रहे बिहार के शेखपुरा जिले के निवासी मंटू कुमार हादसे के बाद से लापता हैं।

उनके अलावा कावाकोल प्रखंड के मिथिलेश कुमार और नवादा जिले के रोह प्रखंड के पप्पू मांझी की ओडिशा में रेल हादसे में मौत हो गई।

उनके अलावा, नवादा जिले के कम से कम छह लोग ट्रेन हादसे में घायल हो गए।

दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) के अनुसार, ओडिशा के बालासोर जिले में दर्दनाक ट्रेन हादसे में कम से कम 288 यात्रियों की मौत हो गई और लगभग 800 लोग घायल हो गए।