HomeUncategorizedODI World Cup 2023 : ICC और BCCI ने PCB की यह...

ODI World Cup 2023 : ICC और BCCI ने PCB की यह मांग ठुकराई, जानिए क्या थी मांग…

Published on

spot_img

India Vs Pakistan : क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले ODI World Cup को शुरू होने में अब ज्यादा देर नहीं है। यह टूर्नामेंट (Tournament) इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में ही खेला जाएगा।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) जल्द ही World Cup का फुल शेड्यूल (Schedule) जारी करने वाली है।मगर इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, PCB ने ICC और BCCI से एक मांग की थी। उसने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (Australia and Afghanistan) के खिलाफ होने वाले अपने मैचों के Venue को आपस में बदलने की अपील की थी।

ODI World Cup 2023 : ICC और BCCI ने PCB की यह मांग ठुकराई, जानिए क्या थी मांग…-ODI World Cup 2023: ICC and BCCI rejected this demand of PCB, know what was the demand…

2 मैचों के वेन्यू बदलना चाहता है PCB

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बेंगलुरु में मैच खेलना है। उसके ठीक बाद अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में मुकाबला खेला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी बोर्ड ने दोनों वेन्यू को आपस में बदलने की मांग की थी।

PCB ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में और अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में मैच खेलना चाहता है। मगर क्रिकबज की मानें तो ICC और BCCI ने पाकिस्तानी बोर्ड की यह मांग ठुकरा दी है।

ICC और BCCI ने मंगलवार (20 जून) को एक बैठक की थी। इसके बाद ही उन्होंने अपने फैसले के बारे में आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को भी सूचित कर दिया है।

ODI World Cup 2023 : ICC और BCCI ने PCB की यह मांग ठुकराई, जानिए क्या थी मांग…-ODI World Cup 2023: ICC and BCCI rejected this demand of PCB, know what was the demand…

8 अक्टूबर को भारतीय टीम खेलेगी अपना पहला मैच

बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड (Defending Champion England) और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा।

वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। पाकिस्तान टीम अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को हैदराबाद में क्वालिफायर टीम (Qualifier Team) के खिलाफ खेलेगी।

पाकिस्तान का मैच शेड्यूल

6 अक्टूबर बनाम क्वालिफायर टीम, हैदराबाद
12 अक्टूबर बनाम क्वालिफायर, हैदराबाद
15 अक्टूबर बनाम भारत, अहमदाबाद
20 अक्टूबर बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
23 अक्टूबर बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
5 नवंबर बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
12 नवंबर बनाम इंग्लैंड, कोलकाता

PCB को क्यों बदलना चाहता है वेन्यू ?

हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) अपने इन दोनों वेन्यू को क्यों बदलना चाहता है? इसका जवाब उसने नहीं दिया है। ऐसे में ICC और BCCI ने उसके अनुरोध को ठुकरा दिया है।

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट बेहद करीब है, ऐसे में Venue बदला नहीं जा सकता। वैसे भी वेन्यू बदलने का अधिकार भारत के पास है, लेकिन इसमें भी ICC की अनुमति चाहिए रहेगी।

बता दें कि World Cup में वेन्यू तभी बदले जा सकते हैं, जब खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई मसला हो। मगर यहां ऐसी कोई बात नहीं है।

साथ ही दूसरी स्थिति में वेन्यू तब बदला जा सकता है, जब उस ग्राउंड को इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) के हिसाब से उपयुक्त नहीं माना जा रहा हो। ऐसे में दोनों ही स्थिति यहां नहीं बन रही है, तो वेन्यू नहीं बदला जा सकेगा।

2016 में बदला था भारत-पाकिस्तान मैच का वेन्यू

हालांकि पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ अपना मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेलना है।

ऐसे में PCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इस वेन्यू को भी बदलने की मांग की थी, लेकिन ICC और BCCI ने इस मांग पर भी ध्यान नहीं दिया। बता दें कि पहले भी कई बार वेन्यू बदले गए हैं।

2016 T20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच को सुरक्षा कारणों से धर्मशाला से कोलकाता शिफ्ट किया गया था।

सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को खेले जाने की संभावना

इस बार World Cup में कुल 10 टीमों के बीच 48 मैचों होंगे। भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका पहले ही इस मेगा इवेंट (Mega Event) के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। बाकी दो टीमों का फैसला जिम्बाब्वे में इस महीने शुरू होने वाले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए होगा।

क्वालिफाइंग टूर्नामेंट (Qualifying Tournament) में वेस्टइंडीज, श्रीलंका, नीदरलैंड, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान जिम्बाब्वे शामिल हैं।

2019 के World Cup की तरह इस बार भी मुकाबले राउंड-रॉबिन फॉर्मेट (Round-Robin Format) में खेले जाएंगे, जहां प्रत्येक टीम दूसरे के खिलाफ एक-एक बार खेलेगी।

सभी टीमें 9-9 मुकाबले खेल चुकी होंगी

यानी ग्रुप स्टेज (Group Stage) की समाप्ति के बाद सभी टीमें 9-9 मुकाबले खेल चुकी होंगी। ग्रुप-स्टेज में टॉप-चार टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी।

सेमीफाइनल मुकाबला (Semifinal Match) 15 और 16 नवंबर को खेले जाने की संभावना है। वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा, जो टूर्नामेंट के शुरुआती गेम की भी मेजबानी करेगा।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...