Homeझारखंडझारखंड में दो मंत्रियों के पद खाली, दोनों पर जल्द नियुक्ति की...

झारखंड में दो मंत्रियों के पद खाली, दोनों पर जल्द नियुक्ति की तैयारी, कई नामों पर चर्चा

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Posts of two Ministers are Vacant in Jharkhand: जेल में बंद आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के मंत्री पद और कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से इस्तीफे के बाद से ये दोनों पद खाली हो गए हैं। इन दोनों ही पदों पर जल्द नियुक्ति की संभावना जताई जा रही है।

साथ ही झारखंड में पहले से ही एक मंत्री पद खाली है, जिसपर Congress दावा करती रही है। ऐसे में दो मंत्री और एक विधायक दल के नेता का पद खाली है। JMM से बार्गेन करने में यदि कांग्रेस सफल होती है, तो उसके तीन विधायकों को मौका मिल सकता है।

पिछले दिनों कांग्रेस के छह से आठ विधायक मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल करने की मांग आलाकमान से कर चुके हैं। इस दौरान इनके तेवर भी बेहद तल्ख रहे हैं।

बेरमो से विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को कांग्रेस पहले ही उनकी पत्नी को लोकसभा का टिकट देकर उनकी शिकायत को खत्म कर चुकी है। रही बात शिल्पी नेहा तिर्की की, तो वह पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की की बेटी हैं।

फिलहाल, बंधु तिर्की झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में शिल्पी को मंत्री बनाने की संभावना कम ही लग रही है। जहां तक राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी की बात है, ये आदिवासी समाज से आते हैं और चम्पाई मंत्रिमंडल (Champai Cabinet) में कांग्रेस कोटे से पहले से ही रामेश्वर उरांव मंत्री हैं, इस लिहाज से इनके नामों पर चर्चा कम है।

महिला कोटे में दीपिका पांडेय सिंह और अंबा प्रसाद के नाम की चर्चा चल रही है। अंबा प्रसाद OBC कोटे से हैं। चूंकि, केंद्र में मोदी मंत्रिमंडल में राज्य के दो ओबीसी चेहरों को मौका मिला है, तो यहां उसके काउंटर के लिए कांग्रेस अंबा प्रसाद को मौका दे सकती है।

दीपिका पांडेय सवर्ण कोटे से आती हैं और उन्हें पहले लोकसभा के लिए गोड्डा सीट से टिकट दिया गया था, जिसे बाद में काट दिया है। उनकी नाराजगी को खत्म करने के लिए भी उन्हें मौका मिल सकता है।

उमांशकर अकेला भी पिछले दिनों असंतुष्ट गुट में शामिल थे और दिल्ली तक पहुंच कर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। OBC कोटा और उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें विधायक दल का नेता भी बनाया जा सकता है। यदि अकेला को विधायक दल का नेता बनाया जाता है तो अंबा प्रसाद मंत्री नहीं बन पाएंगी। क्योंकि, दोनों ही एक ही क्षेत्र से आते हैं और दोनों OBC वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं।

इरफान अंसारी संथाल क्षेत्र से आते हैं और मुस्लिम नेता हैं। मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर ये भी मुखर रहे हैं। इनके पिता फुरकान अंसारी कांग्रेस के Senior Leader हैं और गोड्डा से सांसद भी रह चुके हैं। गोड्डा लोकसभा सीट के लिए दावेदार भी थे।

वहीं, जिनके इस्तीफा देने पर मंत्री और विधायक दल के नेता का पद खाली हुआ है वह भी संथाल क्षेत्र से ही आते हैं और मुस्लिम नेता हैं।

इस लिहाज से इरफान अंसारी का पलड़ा भारी दिख रहा है। हालांकि, इस क्षेत्र से हफिजुल हसन मंत्री हैं लेकिन वह JMM के कोटे से हैं। कुल मिलाकर देखें तो दीपिका पांडेय सिंह और इरफान अंसारी की दावेदारी मजबूत दिख रही है।

spot_img

Latest articles

रांची को मिलेगा हरा-भरा रूप, नगर निगम की दो टीमें दिनभर कर रहीं काम

Ranchi to Get a Greener Look: शहर को हरियाली से भरने, सुंदर बनाने और...

रेलवे का बड़ा फैसला, पुणे–हटिया एक्सप्रेस का समय बदला, अजमेर–रांची स्पेशल की अवधि बढ़ी

Ajmer-Ranchi special train Extended: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए...

झारखंड विधानसभा सत्र से पहले सुरक्षा कड़ी, SSP ने जवानों को दिया खास निर्देश

SP Gave Special Instructions to the Soldiers: 5 दिसंबर से शुरू होने वाले झारखंड...

खबरें और भी हैं...

रांची को मिलेगा हरा-भरा रूप, नगर निगम की दो टीमें दिनभर कर रहीं काम

Ranchi to Get a Greener Look: शहर को हरियाली से भरने, सुंदर बनाने और...

रेलवे का बड़ा फैसला, पुणे–हटिया एक्सप्रेस का समय बदला, अजमेर–रांची स्पेशल की अवधि बढ़ी

Ajmer-Ranchi special train Extended: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए...