Homeझारखंडविधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास शुरू, जागरूकता कार्यक्रम..

विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास शुरू, जागरूकता कार्यक्रम..

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की कोशिश शुरू कर दी गयी है। इसके मद्देनजर स्कूल और College में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

युवा मतदाताओं को बताया जा रहा है कि कैसे मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना है। इसके लिए कौन सा फार्म भरकर देना है। यदि किसी का नाम गलत हो गया है तो उसको कैसे सुधारा जा सकता है।

युवाओं को बताया जा रहा है कि जिनकी उम्र एक जुलाई को 18 वर्ष पूरा हो गयी है, वह अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ सकते है। साथ ही BLO को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि शिफ्टेड, डुप्लीकेट और मृत मतदाताओं का सत्यापन कर मतदाता सूची से उनका नाम हटाया जाये।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने निर्देश दिया है कि पिछले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कुछ मतदान केंद्रों पर नाम काटने में त्रुटि हो गयी थी और एक ही परिवार के लोगों का अलग-अलग मतदान केंद्र कर दिया गया था। इसे दुरुस्त करने के लिए कहा गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता निबंधन कैंप जगह-जगह लगाया जा रहा है। College परिसर में छात्र-छात्राओं का नाम जोड़ने और उसमें बदलाव करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग हो सकता है। इसके लिए Voter Helpline ऐप की जानकारी दी जा रही है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...