Homeझारखंडमंईयां सम्मान योजना में बड़ा घोटाला! 95 बार एक ही बैंक खाते...

मंईयां सम्मान योजना में बड़ा घोटाला! 95 बार एक ही बैंक खाते से किया गया आवेदन, अब…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Scam in Maiyan Samman Yojna : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री Maiyan Samman Yojna के तहत लाभुकों के भौतिक सत्यापन में एक बड़ा घोटाला (Scam) सामने आया है।

बोकारो (Bokaro) उपायुक्त Vijaya Jadhav के निर्देश पर किए गए जांच में पाया गया कि एक ही बैंक खाता नंबर (Bank Account Number) का उपयोग कर 95 बार आवेदन किया गया।

जांच में खुलासा हुआ कि चास नगर निगम क्षेत्र से 67 और गोमिया प्रखंड से 28 बार एक ही बैंक खाते से आवेदन किया गया।

खास बात यह है कि ये सभी आवेदन पलामू (Palamu) जिले के डालटेनगंज, मेदनीनगर स्थित CSC VLI सुमीत कुमार की I’D (सं. 542316220013) से किए गए।

सभी नामों के उपनाम के रूप में “किस्कू”, “हांसदा” और “मुर्मू” जोड़ा गया, ताकि आदिवासी समुदाय के लोगों की तरह आवेदन किया जा सके।

इस बैंक खाते का हुआ इस्तेमाल

सत्यापन के दौरान यह सामने आया कि इंडसइंड बैंक में खोले गए बैंक खाता संख्या 100253387047 का इस्तेमाल अलग-अलग नामों से आवेदन करने के लिए किया गया।

इस खाते के खाताधारक यूसुफ, निवासी पतागोड़ा, बड़ाखांती, उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल बताए जा रहे हैं।

घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद उपायुक्त विजया जाधव ने खाता धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

फर्जी राशन कार्ड का इस्तेमाल 

आवेदन के लिए फर्जी राशन कार्ड नंबर (Ration Card Number) का भी इस्तेमाल किया गया, जिसकी पुष्टि जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की है।

जांच में यह भी सामने आया कि कई आवेदन BDO/CO स्तर पर स्वीकृत हो चुके थे।

हालांकि, उपायुक्त के निर्देश पर एक से अधिक बार दर्ज किए गए आवेदनों पर रोक लगाई गई, जिससे राशि ट्रांसफर नहीं की जा सकी।

जिले में 11,200 डुप्लीकेट आवेदन

बताते चलें जिले में इस योजना के तहत कुल 11,200 डुप्लीकेट आवेदन पाए गए हैं।

अब आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा पुनः भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है, जिसके बाद दोषियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...