Jharkhand News: परसुडीह थाना पुलिस ने हरहरगुट्टू पंचायत के मुखिया चोटराय मुर्मू की हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए दो आरोपियों, कोचाकुली निवासी दीपक साहू उर्फ भगना और बागबेड़ा DB रोड दुर्गाबाड़ी मैदान निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान दीपक के किराए के मकान से एक पिस्टल भी बरामद की।
30 हजार में खरीदी गई थी पिस्टल
सिटी SP कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को SSP कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर दीपक साहू के मकान में छापेमारी की गई, जहां अलमारी से पिस्टल मिली।
पूछताछ में दीपक ने कबूल किया कि वह मुखिया चोटराय मुर्मू की हत्या की योजना बना रहा था और इसके लिए उसने अजय कुमार से 30 हजार रुपये में पिस्टल खरीदी थी। इसके बाद अजय को भी हिरासत में लिया गया।
जेल भेजे गए दोनों आरोपी
दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच MGM अस्पताल में कराई गई, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले में अन्य संभावित संलिप्त लोगों की जांच कर रही है और साजिश के पीछे के मकसद का पता लगाने में जुटी है।