Gold recovered in Hazaribagh : हजारीबाग पुलिस ने बड़ाबाजार ओपी क्षेत्र में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना का महज पांच दिनों में सफल उद्भेदन कर लिया।
SP के निर्देश पर गठित SIT टीम ने तकनीकी सहयोग से दो आरोपियों को धर दबोचा और उनके पास से चोरी का करीब 2.5 लाख रुपये का सोना, नकदी और मोबाइल बरामद कर लिया। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने पूरी वारदात का पर्दाफाश किया।
5 नवंबर की रात चतरा बस स्टैंड में वारदात
गहनेगत 5 नवंबर को चतरा बस स्टैंड के पास रहने वाले पुरुषोत्तम यादव के घर में घुसकर चोरों ने करीब 40 हजार रुपये मूल्य के सोने के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित ने बड़ाबाजार ओपी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
जांच के दौरान संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी गई और तकनीकी सबूतों के आधार पर मुख्य आरोपी पुरुषोत्तम कुमार यादव उर्फ फक्कू (24) को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में खुला राज
फक्कू ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने चोरी किए गहने नीरज कुमार सोनी उर्फ पप्पू (44) को बेच दिए। पुलिस ने तुरंत पप्पू को भी दबोचा।
उसके पास से 251.3 ग्राम सोना और 4 हजार रुपये नकद बरामद हुए। पप्पू ने कुबूला कि फक्कू से खरीदे चोरी के गहने को उसने लोकल ज्वेलर्स को ऊंचे दामों पर ठिकाने लगा दिया। कुल बरामदगी में 268.53 ग्राम सोने के आभूषण, 39 हजार रुपये कैश और एक मोबाइल फोन शामिल है।
फक्कू निकला शातिर अपराधी
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी फक्कू पहले से क्रिमिनल है। उसके खिलाफ सदर और कोर्रा थाना क्षेत्रों में चोरी व अन्य मामलों के तीन मुकदमे दर्ज हैं।
छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) अमित आनंद, प्रभारी निरीक्षक पंचम कुमार और बड़ाबाजार OP के कई अधिकारी शामिल रहे।


