Crime In Giridhi: गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बाटांड़ (पलंगी) गांव में गुरुवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 62 वर्षीय शांति देवी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई।
हमलावरों ने इतनी बेरहमी दिखाई कि महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया। मृतका स्थानीय निवासी गंगा सिंह की पत्नी थीं।
पुलिस ने घेरा इलाका
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने फौरन धनवार थाना पुलिस को खबर दी।
थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में घोड़थम्भा, जमुआ और हीरोडीह थानों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
चौंकाने वाली बात – मृतका का धड़ घर के अंदर मिला, जबकि सिर घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद हुआ। हत्या की यह बर्बर शैली देख परिजन और ग्रामीण गुस्से से लाल हैं। उनका कहना है कि यह कोई साधारण वारदात नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश का नतीजा लगता है।
परिजनों का आक्रोश
परिजनों ने साफ इनकार कर दिया कि फोरेंसिक जांच के बिना शव पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जाए। उनकी मांग – वैज्ञानिक जांच से ही हत्या की असली वजह सामने आएगी।
विरोध इतना उग्र हुआ कि पुलिस को शव उठाने की प्रक्रिया रोकनी पड़ी। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए, माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी, ताकि स्थिति संभाली जा सके।
संदिग्ध हिरासत में, हर कोण से जांच जारी
धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने बताया, “वृद्ध महिला की हत्या धारदार हथियार से हुई है। प्रारंभिक जांच और परिजनों की शिकायत पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
पूछताछ चल रही है। मामले की गहन पड़ताल हर पहलू से की जा रही है।”पुलिस अब फॉरेंसिक टीम का इंतजार कर रही है।




