Hazaribagh Incident: हजारीबाग से हुंडरू फॉल शैक्षणिक भ्रमण पर आए तीन स्कूली बच्चे शनिवार को डूबते-डूबते बच गए। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। हजारीबाग के चुरचू आइडल चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल से 87 बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे थे। सभी बच्चे झरने के पास घूम रहे थे और तस्वीरें ले रहे थे।
डेंजर जोन में चले गए तीन बच्चे
इस दौरान तीन बच्चे-10 वर्षीय ताकेश कुमार, 11 वर्षीय तोफित कुमार और सौरभ कुमार-समूह से अलग होकर फॉल के पास मनतुमारा दह के डेंजर जोन में चले गए। वहां फिसलन भरी चट्टानों पर चढ़ते समय अचानक ताकेश का पैर फिसल गया और वह सीधे गहरे पानी में गिर गया।
ताकेश को डूबता देख दोनों साथी उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे, लेकिन फिसलन के कारण दोनों भी पानी में गिर गए और डूबने लगे। घटना देखकर बाकी बच्चे चिल्लाने लगे और मौके पर अफरातफरी मच गई।
पर्यटनकर्मी दौड़े, पानी में कूद कर बचाई तीनों की जान
बच्चों की चीख-पुकार सुनकर झरने के पास तैनात पर्यटनकर्मी चंद्रउदय बेदिया, रंजन कुमार बेदिया और महेश्वर बेदिया तुरंत मौके पर पहुंचे।
स्थिति गंभीर देखकर चंद्रउदय बेदिया और रंजन कुमार बेदिया ने बिना समय गंवाए गहरे पानी में छलांग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद दोनों ने तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बच्चों को समय पर बचा लेने से बड़ा हादसा टल गया।




