Sukhdevnagar Police Station in-charge and clerk Suspended: रांची के सुखदेवनगर थाना प्रभारी अशोक कुमार को SSP राकेश रंजन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
थाने के मुंशी परशुराम को भी सस्पेंड कर दिया गया है। रांची IG मनोज कौशिक ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की है।
शादी वाले दिन दूल्हे ने की खुदकुशी
29 नवंबर को सुखदेवनगर के किशोरगंज (Kishoreganj) रोड नंबर-5 में शादी की खुशियाँ मातम में बदल गईं। रेलवे कर्मचारी नितेश पांडेय की उसी दिन शादी थी, लेकिन उससे पहले ही उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
मृतक के भाई नीरज पांडेय ने आरोप लगाया कि 26 नवंबर को तिलक समारोह के दिन प्रियंका नाम की एक लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाकर केस किया था। इसके बाद पुलिस ने बिना जांच किए नितेश को हिरासत में ले लिया।
नीरज ने कहा कि मुंशी परशुराम कभी एक लाख, कभी दो लाख की मांग करता था और सिटी SP व कोतवाली DSP के नाम पर कुल 10 लाख रुपये वसूले गए थे। थाने से छोड़ देने के बाद भी आरोप लगाने वाली लड़की लगातार नितेश को परेशान कर रही थी, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।
DGP ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
बारात निकलने से पहले दूल्हे की खुदकुशी पर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता दिखाई।
DGP तदाशा मिश्रा ने इस केस की जांच की जिम्मेदारी रांची आईजी मनोज कौशिक को सौंपी और आरोपित पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया था।
पुलिस मुख्यालय की ओर से बताए अनुसार, मीडिया रिपोर्ट्स को संज्ञान (Cognizance) में लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की गई है और दोषियों पर सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया गया है।




