Newlywed Woman dies in Suspicious Circumstances : रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है।
21 वर्षीय सजबीन परवीन का शव उसके ससुराल स्थित रमजान कॉलोनी (Ramzan Colony) के एक कमरे में मिला। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
परिजनों ने लगाए दहेज उत्पीड़न और हत्या के आरोप
मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही सजबीन को लगातार मायके से सामान और हिस्से की मांग को लेकर परेशान किया जा रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना की जाती थी।
मायके वालों का हंगामा, दोनों पक्षों में झड़प
घटना की सूचना मिलते ही सजबीन के मायके पक्ष के लोग मंगलवार दोपहर रांची पहुंचे। उन्होंने ससुराल पहुंचकर जमकर हंगामा किया और हत्या का आरोप लगाया।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। हालात बिगड़ने पर लोअर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
पति हिरासत में, पूछताछ जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य परिजनों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है। मामले में दहेज हत्या (Dowry Death) सहित अन्य धाराओं के तहत जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।


