Uncategorized

अहमदाबाद टेस्ट : भारत की पारी लड़खड़ाई, 80 रन पर 4 विकेट गिरे

अहमदाबाद : तेज गेंदबाज जेम्स एडरसन (2/7) की शानदार गेंदबाजी ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी को लड़खड़ा पर मजबूर कर दिया।

भारत ने लंच ब्रेक तक चार विकेट पर 80 रन बनाए हैं और वह अभी 125 रन पीछे चल रहा है।

लंच तक रोहित शर्मा 106 गेंदों खेल चार चौके की मदद से 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इग्लैंज की तरफ से एंडरसन के अलावा बेन स्टोक्स ने एक और जैक लीच ने एक विकेट लिया।

इंग्लैंड की पहली पारी पहले दिन 205 रन ऑलआउट हुई थी और भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 24 रन बनाए थे। दूसरे दिन टीम इंडिया ने यहां से आगे खेलना शुरु किया।

जैक लीच ने चेतेश्वर पुजारा को पगबाधा आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। पुजारा ने 66 गेंदों पर 17 रन में एक चौका लगाया।

इसके तुरंत बाद ही बेन स्टोक्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को खाता खोले बिना बेन फोक्स के हाथों कैच कराकर आउट किया।

कोहली के आउट होने रोहित न अजिंक्य रहाणे के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन लेकिन लंच ब्रेक से ठीक पहले एंडरसन ने रहाणे को स्टोक्स के हाथों अउट कराकर भारत को चौथा झटका दिया।

रहाणे ने 45 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker