भारत

भारत जोड़ो यात्रा से बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं युवा : राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से बड़ी संख्या में युवा जुड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार ने रोजगार (Employment) देने के नाम पर युवाओं के साथ छल किया है।

भाजपा के इस छल से युवा आहत और हताश है।

महंगाई के कारण अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिलवा पा रहे हैं

राहुल ने सोमवार को एक Facebook Post में कहा कि 08 वर्ष पहले पीएम मोदी ने देश के युवाओं से वादा किया था कि वो सालाना दो करोड़ रोजगार देंगे, लेकिन आज हालात ये हैं कि देश में 45 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी (Unemployment) है, युवा हताश हैं, निराश हैं और उम्मीद खो चुके हैं।

लोग महंगाई से परेशान हैं। इस महंगाई (Dearness) के कारण वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिलवा पा रहे हैं।

देश का 42 फीसदी युवा बेरोजगार है

उन्होंने कहा कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य है कि हम नौजवानों से मिलें, उनकी समस्याओं और मुश्किलों (Problems and Difficulties) को सुनें और समझें।

आज युवाओं के लिए परिस्थितियां बहुत कठिन हैं।

देश का 42 फीसदी युवा बेरोजगार है, बेरोजगारी पिछले 05 वर्षों में दोगुनी हो चुकी है, युवा घबराए हुए हैं और ऐसे में हम उन्हें अकेला नहीं छोड़ सकते।

राहुल ने कहा कि वह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बहुत सारे प्रतिभाशाली युवाओं (Talented Youth) से मिल रहे हैं।

लड़के हों या लड़कियां, सबमें बहुत प्रतिभा छुपी है।

राहुल ने कहा कि इन युवाओं से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है और वह चाहते हैं कि इन युवाओं (Youth) को बेहतर मौके और विकल्प मिलें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker