झारखंड

अमित शाह का झारखंड दौरा : वास्तु शास्त्र के हिसाब से होगा कार्यक्रम, निरीक्षण करने पहुंचे दीपक प्रकाश

चाईबासा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) तथा भाजपा के संगठन महामंत्री Karmaveer Singh आज शुक्रवार को चाईबासा पहुंचे।

जिसके बाद पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सभी टाटा कॉलेज के मैदान का निरीक्षण करने निकल पड़े।

बता दें 7 जनवरी 2023 को भाजपा के चाणक्य अमित शाह चाईबासा (Amit Shah Jharkhand Tour) आ रहे हैं। इनके चाईबासा आगमन को लेकर सारी स्थितियों को देखने के लिए दोनों प्रदेश स्तरीय नेता यहां पर पहुंचे है।

अमित शाह का झारखंड दौरा : वास्तु शास्त्र के हिसाब से होगा कार्यक्रम, निरीक्षण करने पहुंचे दीपक प्रकाश - Amit Shah's Jharkhand tour: Program will be according to Vastu Shastra, Deepak Prakash arrives to inspect

भाजपा को नहीं मिली कोई सफलता

उल्लेखनीय है कि पश्चिम सिंहभूम संसदीय सीट पर तथा विधानसभा सीट (Assembly Seat) पर भाजपा की स्थिति शुन्य है। जबकि पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी दो बार यहां पर चुनाव की कैंपेनिंग करने आये थे इसके बावजुद भाजपा को कोई सफलता नहीं मिली।

अभी फिलहाल संसदीय सीट पर कांग्रेस तथा तीन विधानसभा सीट पर JMM एक पर कांग्रेस का कब्जा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के चाणक्य अमित शाह चाईबासा आकर इसके लिए रणनीतियों को निर्धारित करेंगे ताकि संसदीय सीट पर भाजपा का कब्जा हो जाए।

अमित शाह का झारखंड दौरा : वास्तु शास्त्र के हिसाब से होगा कार्यक्रम, निरीक्षण करने पहुंचे दीपक प्रकाश - Amit Shah's Jharkhand tour: Program will be according to Vastu Shastra, Deepak Prakash arrives to inspect

आगमन पर वास्तु शास्त्र का विशेष ध्यान

वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने बताया कि इस बार गृह मंत्री के दौरे को लेकर वास्तु का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

अमित शाह का झारखंड दौरा : वास्तु शास्त्र के हिसाब से होगा कार्यक्रम, निरीक्षण करने पहुंचे दीपक प्रकाश - Amit Shah's Jharkhand tour: Program will be according to Vastu Shastra, Deepak Prakash arrives to inspect

कार्यक्रम के लिए पंडाल का निर्माण पूरब पश्चिम दिशा में किया जाएगा। जनता के आने जाने के लिए दो द्वार बनाए जाएंगे ताकि किसी को किसी तरह की समस्या ना हो।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker