झारखंड

पलामू उपायुक्त ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

मेदिनीनगर: उपायुक्त अंजनेयुलू (Deputy Commissioner Anjaneyulu) की अध्यक्षता में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक (Meeting) आयोजित की गयी।

उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) अनवर हुसैन से बीते महीनों में हुए सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली।

DTO ने बताया कि जून से लेकर अगस्त तक जिले में कुल 57 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 46 लोगों की मृत्यु हुई है। 40 लोग घायल हुए हैं।

इस दौरान उपायुक्त ने जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कैसे कमी लाए जाए इस पर चर्चा की। बैठक में उन्होंने ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध लगातार अभियान चलाने पर बल दिया।

उन्होंने परिवहन पदाधिकारी को NH पर पड़ने वाले थाना क्षेत्रों में Police पदाधिकारियों को ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया।

फर्जी फिटनेस के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की बात कही

बैठक में उपायुक्त ने परिवहन पदाधिकारी, तीनों SDO-MVI को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए जर्जर और बिना फिटनेस के स्कूली वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने फर्जी फिटनेस (Fake Fitness) के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की बात कही।

बैठक में उपायुक्त ने शहर में ट्रिपल राइडिंग और एनएच पर हेलमेट चेकिंग अभियान चलाने की बात कही। इसके अलावे सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूकता अभियान चलाने हेतु प्रत्येक स्कूल में एक नोडल शिक्षक (A Nodal Teacher ) बनाने पर भी बल दिया।

उत्पाद अधीक्षक को सभी अनुमंडल पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सड़कों के किनारे स्थित होटलों का औचक निरीक्षण करने एवं अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की बात कही।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker