बिजनेस

भारत में Asus ROG Phone 7 सीरीज हुई लॉन्च, गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर किया गया डिजाइन

Asus ROG Phone 7 Launch : Asus ROG Phone 7 सीरीज को भारतीय बाजार (Indian Market) में लॉन्च कर दिया गया है।

इस सीरीज में Asus ROG Phone 7 और आसुस आरओजी फोन 7 अल्टीमेट (Asus ROG Phone 7 Ultimate) मॉडल शामिल हैं।

Asus ROG Phone 7 सीरीज को गेमिंग यूजर्स (Gaming Users) को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

फोन में 16GB RAM के साथ शानदार कूलिंग सॉल्यूशन (Cooling Solution) मिलता है।

फोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 165Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।भारत में Asus ROG Phone 7 सीरीज हुई लॉन्च, गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर किया गया डिजाइन Asus ROG Phone 7 series launched in India, designed keeping gaming users in mind

कलर और कीमत

Asus ROG Phone 7 को फैंटम ब्लैक और स्ट्रोम व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन के 12 GB RAM के साथ 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 74,999 रुपये रखी गई है।

वहीं Asus ROG Phone 7 अल्टीमेट स्ट्रोम (Ultimate Storm) व्हाइट कलर में आता है।

इस फोन को 16 GB RAM और 512 GB स्टोरेज के साथ 99,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा। दोनों फोन को अगले महीने खरीदारी के लिए उपलब्ध किया जाएगा।भारत में Asus ROG Phone 7 सीरीज हुई लॉन्च, गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर किया गया डिजाइन Asus ROG Phone 7 series launched in India, designed keeping gaming users in mind

Asus ROG Phone 7 सीरीज के शानदार स्पेसिफिकेशन

ROG Phone 7 और ROG Phone 7 अल्टीमेट फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आते हैं।

दोनों फोन के साथ क्रमशः एंड्रॉयड 13 आधारित ROG UI और Zen UI दिया गया है।

ROG Phone 7 और ROG Phone 7 अल्टीमेट में 6.78 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज, (2448 x 1080) रिजॉल्यूशन (Resolution) और टच सैंपलिंग रेट 720 हर्ट्ज है।भारत में Asus ROG Phone 7 सीरीज हुई लॉन्च, गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर किया गया डिजाइन Asus ROG Phone 7 series launched in India, designed keeping gaming users in mind

स्टोरेज और कैमरा

डिस्प्ले के साथ 1000 निट्स की ब्राइटनेस और पिक्सल डेंसिटी 395 ppi की है। फोन में Adreno 740 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है।

आसुस ROG फोन 7 सीरीज 16 GB तक LPDDR5X रैम और 512 GB तक UFS4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस हैं।भारत में Asus ROG Phone 7 सीरीज हुई लॉन्च, गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर किया गया डिजाइन Asus ROG Phone 7 series launched in India, designed keeping gaming users in mind

Asus ROG Phone 7 सीरीज का कैमरा

Asus ROG Phone 7 सीरीज के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 50 Megapixels का सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर, 13 Megapixels का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 Megapixels का मैक्रो लेंस शामिल है।

दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे में 32 Megapixels का सेंसर दिया गया है।भारत में Asus ROG Phone 7 सीरीज हुई लॉन्च, गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर किया गया डिजाइन Asus ROG Phone 7 series launched in India, designed keeping gaming users in mind

65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग

दोनों फोन के साथ 65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी यूनिट पैक (Battery Unit Pack) की गई है।

आसुस ROG फोन 7 सीरीज की कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो GPS, NFC, Bluetooth V5.3 और Wi-Fi का सपोर्ट मिलता है।

फोन में IP54 रेटिंग भी है। इसके अलावा भी कुछ शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker