नए अवतार में लॉन्च हुई Hero Splendor, देखें धांसू फीचर्स और कीमत

News Aroma Desk

Hero Splendor: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Splendor Plus को 30 साल पूरे हो गये हैं। और इस मौके पर कंपनी ने इसका स्पेशल एडिशन (30th anniversary editon) लॉन्च किया है।

देश की बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर कम्यूटर बाइक Hero Splendor XTEC के नए अवतार को लॉन्च किया है।

नए अवतार में लॉन्च हुई Hero Splendor, देखें धांसू फीचर्स और कीमत AUTO NEWS Hero Splendor launched in new avatar, see great features and price

कंपनी ने इसे Splendor+ XTEC 2.0 नाम दिया है। इसमें कुछ Cosmetic Updates दिए गए हैं जो कि इस पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं। नई Splendor+ XTEC 2.0 की कीमत 82,911 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

Splendor+ XTEC 2। 0: इंजन और पावर

नए अवतार में लॉन्च हुई Hero Splendor, देखें धांसू फीचर्स और कीमत AUTO NEWS Hero Splendor launched in new avatar, see great features and price

नई जनरेशन Splendor Plus में 100cc का i3s इंजन लगा है जो 7.9 bhp की पावर और 8। 05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

कंपनी का दावा है की यह इंजन बेहतर माइलेज ऑफर करेगा साथ ही 6000 किलोमीटर तक सर्विस करवाने की नहीं पड़ेगी जरूरत एक लीटर में यह 73 km की माइलेज देगी। इस बाइक पर 5 साल या 70,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी।

मिलते हैं ये फीचर्स

नए अवतार में लॉन्च हुई Hero Splendor, देखें धांसू फीचर्स और कीमत AUTO NEWS Hero Splendor launched in new avatar, see great features and price

जैसा कि हमने आपको बताया कि, इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिसमें आपको इकोनॉमी इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, Bluetooth Connectivity जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

इस बाइक से आप अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे राइड के समय ही आपको SMS, कॉल और बैटरी अलर्ट मिलते रहेंगे। सेफ़्टी के तौर पर इस बाइक में Hazard Light Winkers, Side Stand Engine Cut-Off दिया गया है।

कंपनी का कहना है कि, इसकी नई हेडलाइट यूजर को रात के समय में बेहतर Visibility प्रदान करती है।

इस बाइक को डुअल टोन पेंट के साथ पेश किया गया है। जिसमें मैटे ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड शामिल है। कंपनी इस बाइक पर 5 साल या 70,000 किलोमीटर (जो भी पहले आए) तक की वारंटी दे रही है।

सेफ्टी और स्टाइल

नए अवतार में लॉन्च हुई Hero Splendor, देखें धांसू फीचर्स और कीमत AUTO NEWS Hero Splendor launched in new avatar, see great features and price

बाइक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। इस बाइक का सिंपल डिजाइन ही इसकी पहचान है। लेकिन इसमें नए Graphics, Red Lines देखने को मिलेगी।

इसके आगे और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी इसके अलावा इसमें LED टेललाइट और हेडलाइट मिलती है।

x