लातेहार में शादी समारोह से लौट रहा ऑटो पलटा, 6 लोग घायल

जहां चिकित्सक अमरनाथ प्रसाद ने उनका प्राथमिक उपचार किया

News Aroma Media

लातेहार: थाना क्षेत्र के होलंग हेसाबर पुल के समीप शादी समारोह से लौट रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट (Auto Accident) गया। जिससे Auto में सवार 6 लोग घायल हो गए। घालयों में महावीर टाना भगत, सुमित्रा देवी, धनसहाय भगत, अंश कुमा और विनय उरांव का नाम शामिल है।

अमरनाथ प्रसाद ने उनका प्राथमिक उपचार किया

सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Balumath Community Health Center) पहुंचाया गया।

जहां चिकित्सक अमरनाथ प्रसाद (Doctor Amarnath Prasad) ने उनका प्राथमिक उपचार किया।घायलों में महावीर टाना भगत को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर (Rims Reefer) कर दिया गया।