बिजनेस

Max Life में हिस्सेदारी को 20 प्रतिशत तक पहुंचा सकता है Axis Bank

नई दिल्ली: एक्सिस बैंक (Axis Bank) अगली दो-तीन तिमाहियों में मैक्स लाइफ (Max Life ) इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक पहुंचा सकता है। बीमा कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

फिलहाल एक्सिस बैंक और उसकी दो अनुषंगी फर्मों- एक्सिस कैपिटल लिमिटेड एवं Axis Securities Limited के पास मैक्स लाइफ इंश्योरेस में सम्मिलित रूप से 12.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पिछले साल अप्रैल में इस सौदे को मंजूरी दी गई थी।

लेकिन अगली दो-तीन तिमाहियों में इस हिस्सेदारी को बढ़ाकर 20 प्रतिशत के करीब पहुंचाया जा सकता है।

मैक्स लाइफ का यस बैंक और कुछ अन्य सहकारी बैंकों के साथ भी करार

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें अगले छह-नौ महीनों में इस हिस्सेदारी के 20 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि बैंक-बीमा कारोबार ने पिछले पांच वर्षों में 18-20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है जिसमें एक्सिस बैंक की हिस्सेदारी करीब 60 प्रतिशत है। मैक्स लाइफ का यस बैंक और कुछ अन्य सहकारी बैंकों (CO-operative banks) के साथ भी करार है

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker