बिजनेस

BSNL यूजर्स के लिए बुरी खबर!, 797 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी हुई कम

BSNL 797 Recharge Plan : अगर आप BSNL के ग्राहक (Customer) है तो यह खबर आपके लिए बुरी हो सकती है। भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) के पास अपने ग्राहकों के लिए Prepaid और Postpaid Plan मौजूद हैं।

Bharat Sanchar Nigam Limited के पास 797 रुपये वाले प्लान हैं जो लंबे समय से ग्राहकों को Offer किया जा रहा है। लेकिन इनस प्लान को हाल ही में Update किया गया है।

TelecomTalk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2 मार्च 2023 को सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने अपने चार प्रीपेड प्लान की Validity को अपडेट कर दिया है। इनमें से एक 797 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी कम की गई है।

BSNL यूजर्स के लिए बुरी खबर!, 797 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी हुई कम- Bad news for BSNL users, validity of Rs 797 plan reduced

300 दिन तक सिम कार्ड ऐक्टिव

797 रुपये वाला BSNL Plan की वैलिडिटी (Validity) अब 300 दिन है। जबकि पहले यह Plan 365 दिन की Validity के साथ आता था।

प्लान की कुल Validity कम करने के अलावा,इस प्लान के सारे प्लान पहले जैसे ही हैं। आपको बताते हैं 797 रुपये वाले प्लान में ऑफर किए जाने वाले सारे Benefit के बारे में…

BSNL यूजर्स के लिए बुरी खबर!, 797 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी हुई कम- Bad news for BSNL users, validity of Rs 797 plan reduced

BSNL Rs 797 Plan Details

जैसा कि हमने बताया कि 797 रुपये वाले Plan की कुल Validity अब 300 दिन है। पहले इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी (Government Telecom Company) ने प्लान में मिलने वाले फायदे नहीं बदले हैं।

इस Prepaid Pack में ग्राहकों को 2 जीबी डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा यह प्लान पहले 60 दिनों के लिए Unlimited Voice Calling और 100SMS हर दिन ऑफर करता है।

बाकी 240 दिनों तक ग्राहकों का Sim Card Active रहता है लेकिन कंपनी द्वारा ऑफर की जाने वाली फ्री सुविधाएं नहीं मिलती हैं।

BSNL यूजर्स के लिए बुरी खबर!, 797 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी हुई कम- Bad news for BSNL users, validity of Rs 797 plan reduced
BSNL को सेकंडरी ऑप्शन के तौर पर रखना चाहते हैं

अगर आप Data या Voice Calling चाहते हैं तो Users को Voucher Recharge करना होगा। लेकिन अगर आप अपने फोन को Active रखना चाहते हैं तो यह एक बढ़िया Option है।

यह प्लान उन यूजर्स के लिए भी खासा काम का है जो BSNL को सेकंडरी ऑप्शन (Secondary Option) के तौर पर रखना चाहते हैं जबकि उनका Primary Sim Card किसी निजी टेलिकॉम कंपनी का है।

BSNL यूजर्स के लिए बुरी खबर!, 797 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी हुई कम- Bad news for BSNL users, validity of Rs 797 plan reduced
सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने प्लान के बेनिफिट कम कर दिए

बता दें कि BSNL ने इस प्लान की Validity 65 दिन घटा दी है। जिसके बाद यह Plan निश्चित रूप से ज्यादा महंगा हो गया है। गौर करने वाली बात है कि BSNL लगातार अपने ग्राहकों (Customers) के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर Tariff महंगे कर रही है।

सरकारी टेलिकॉम कंपनी (Telecom Company) ने अपने Portfolio में कई प्लान के Benefit कम कर दिए हैं जबकि कीमत पहले वाली है।

BSNL यूजर्स के लिए बुरी खबर!, 797 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी हुई कम- Bad news for BSNL users, validity of Rs 797 plan reduced

Airtel ने मोबाइल टैरिफ महंगे करने के संकेत

बता दें कि Airtel ने ही में अपने मोबाइल प्लान (Mobile Plan) को Mid-2023 तक महंगे करने के संकेत दिए थे। कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) ने कहा था कि कंपनी के Mobile Plan की दरें बढ़ाई जाएंगी।

इसके अलावा Airtel से कई टेलिकॉम सर्किल (Telecom Circle) में 99 रुपये वाला बेस Plan बंद कर दिया है। अब इन सर्किल में कंपनी के सबसे सस्ते प्लान का दाम 155 रुपये है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker