बिजनेस

Bajaj Electricals को पहली तिमाही में 41.19 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली: बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bajaj Electricals Limited) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे का Announcement कर दिया है।

कंपनी को 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में मुनाफा 41.19 Crore Rupees रहा। कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 24.97 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

Company का जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ

Company ने शुक्रवार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी का जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ (मुनाफा) 41.19 Crore Rupees रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में 24.97 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री 42.25 फीसदी बढ़कर 1,202.10 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान अवधि में 845.04 करोड़ रुपये रही थी।

इसी तरह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में Bajaj Electricals का कुल खर्च 31.66 फीसदी बढ़कर 1,180.71 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 896.78 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के Chairman एवं प्रबंध निदेशक Shekhar Bajaj ने बताया कि पहली तिमाही के अंत में मांग में कमी और जिंसों की महंगाई के दबाव के बावजूद हमारा प्रदर्शन स्थिर रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker