भारत

अगले साल जनवरी में 16 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays In January :  दिसंबर महीना अब खत्म होने को है. अगले साल 2024 यानी जनवरी महीने में बैंकों की छुट्टियों की काफी भरमार है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर अगले महीने को लेकर छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. जारी लिस्ट के अनुसार अगले महीने अलग-अलग राज्यों में कुल 16 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी कार्य कराने जा रहे हैं, तो जानिए  किस-किस दिन और कौन से राज्य में बंद रहेंगे.

01 जनवरी नया साल – ऐजावल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, शिलांग

02 जनवरी न्यू ईयर सेलिब्रेशन – ऐजावल

07 जनवरी रविवार (साप्ताहिक अवकाश ) – सार्वजनिक अवकाश

11 जनवरी मिशनरी दिवस – ऐजावल

13 जनवरी दूसरा शनिवार – सार्वजनिक अवकाश

14 जनवरी रविवार (साप्ताहिक अवकाश ) -सार्वजनिक अवकाश

15 जनवरी उत्तरायण पुण्यकाल/मकर संक्रांति/माघे संक्रांति/पोंगल/माघ बिहू – बेंगलूरू, चेन्नई, गैंगटोक, गुवाहटी, हैदराबाद आंद्रप्रदेश और तेलंगाना

16 जनवरी तिरुवल्लुवर दिवस – चेन्नई

17 जनवरी उझावर थिरुनल – चेन्नई

21 जनवरी रविवार (साप्ताहिक अवकाश ) – सार्वजनिक अवकाश

22 जनवरी इमोइनु इरत्पा – इंफाल

23 जनवरी गान- नगाई – इंफाल

इसे भी पढ़ें: नहीं रहे फिल्म अभिनेता साजिद खान, 70 की उम्र में ली अंतिम सांस

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker