झारखंड

बन्ना गुप्ता ने केंद्र से मांगी सुखाड़ की क्षतिपूर्ति राशि, VIDEO कॉन्फ्रेंसिंग में…

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सुखाड़ के एवज में केंद्र से क्षतिपूर्ति राशि के तौर पर 9600 करोड़ झारखंड को मिलने थे

रांची: हीट वेब (Heat Wave) को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया (Dr Mansukh Mandaviya) के साथ बुधवार को हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने केंद्र सरकार से पूर्व घोषित सुखाड़ की क्षतिपूर्ति राशि मांगी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सुखाड़ के एवज में केंद्र से क्षतिपूर्ति राशि के तौर पर 9600 करोड़ झारखंड को मिलने थे।

यह राशि अब तक विमुक्त नहीं की गयी है। इसके लिए सहयोग मिले।बन्ना गुप्ता ने केंद्र से मांगी सुखाड़ की क्षतिपूर्ति राशि, VIDEO कॉन्फ्रेंसिंग में… Banna Gupta asked the center for drought compensation, in video conferencing…

बन्ना गुप्ता ने कई प्रमुख मांगों को रखा

बैठक में बन्ना गुप्ता ने कई प्रमुख मांगों को रखा। उन्होंने कहा कि लू और वज्रपात को राष्ट्रीय आपदा में शामिल किया जाना चाहिये।

लू या शीतलहर (Heat Wave or Cold Wave) के कारण हुई मृत्यु के दौरान मृत्यु का कारण को स्पष्ट करना आवश्यक है।बन्ना गुप्ता ने केंद्र से मांगी सुखाड़ की क्षतिपूर्ति राशि, VIDEO कॉन्फ्रेंसिंग में… Banna Gupta asked the center for drought compensation, in video conferencing…

केंद्र को इसके लिए स्पष्ट दिशा निर्देश उपलब्ध कराना चाहिये। आगजनी के प्रकार को परिभाषित किया जाए कि वह प्राकृतिक आग है या मानव जनित।

सभी जिलों में आपदा मित्र की स्वीकृति दी जानी चाहिये। आपदा प्रबंधन द्वारा राज्यांश निर्गत करने की अवधि की अधिसीमा को बढ़ाकर 15 दिनों की बजाए 60 दिनों का कर दिया जाए।Image

इस मौके पर आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, NHH निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker