बिजनेस

Bata India का मुनाफा बढ़कर 62.96 करोड़ हुआ

बाटा इंडिया ने शेयर बाजार यह जानकारी दी

नई दिल्ली: जूते बनाने वाली कंपनी बाटा इंडिया लिमिटेड (Bata India Limited) का मुनाफा वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 62.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आय में वृद्धि से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

बाटा इंडिया ने शेयर बाजार यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी ने 29.47 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

कंपनी की परिचालन आय भी बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 12.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 665.24 करोड़ रुपए हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 589.90 करोड़ रुपए थी।

इसके अलावा बाटा इंडिया का कुल खर्च भी आलोच्य तिमाही के दौरान 6.29 प्रतिशत बढ़कर 599.39 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 563.90 करोड़ रुपए था।

बाटा इंडिया के एक अ‎धिकारी ने कहा ‎कि पिछली दो तिमाहियों में हमने उपभोक्ता भावना में सुधार, कोविड-19 महामारी की गहरी समझ, टीकों की उपलब्धता और प्रतिबंधों में तेजी से ढील के चलते मांग में उल्लेखनीय सुधार देखा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker