HomeUncategorizedबेसन का इस्तेमाल कर ऐसे हटाएं चेहरे से अनचाहे बाल, सांवलापन भी...

बेसन का इस्तेमाल कर ऐसे हटाएं चेहरे से अनचाहे बाल, सांवलापन भी करेगा दूर

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Facial Hair Tips : चेहरे और शरीर पर अनचाहे बालों (Unwanted Hair) की समस्या आम हो गई है। चेहरे के अनचाहे बाल चेहरे को की खूबसूरती को कम कर देते हैं चेहरे पर निकले हुए बाल दाढ़ी और मूंछ ओं का रूप लेने लगते हैं।

जो कि लड़कियों के चेहरे पर काफी भद्दा लगता है। लड़की और महिलाएं तो इन अनचाहे बालों को साफ करने के लिए पार्लर जाकर Waxing भी कराती हैं। वैक्स कराने से कुछ दिन तक ही चेहरे साफ दिखते हैं।

उसके बाद जो छोटे-छोटे बाल आने शुरू होते हैं। वह और भी ज्यादा खराब दिखते हैं। अगर आप भी इन सारी परेशानियों से परेशान हैं। तो नेचुरल तरीके से अनचाहे को बालों हटा सकते हैं।

BESAN

अनचाहे बालों को हटाने के लिए नेचुरल रेमेडीज (Natural Remedies) में सबसे पहले बेसन (BESAN) आता है। बेसन त्वचा को सिर्फ एक्सफोलिएट (Exfoliate) ही नहीं करता बल्कि चेहरे को खूबसूरत भी बनाता है। साथ ही गहराई से पोस्ट की सफाई भी करता है।

आइए जानते हैं बेसन के 5 DIY हैक्स

1. बेसन और दही का मिश्रण

दही स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह लैक्टिक एसिड से बना होता है, जो त्वचा के स्वास्थ्य और सुंदरता के लिए बहुत फायदेमंद होता है।इसमें विटामिन-ए और विटामिन-ई होता है, जो चेहरे और शरीर के रूखेपन और खुरदरेपन को दूर करने में मदद करता है।

गुलाब जल एंटी-ऑक्सीडेंट (Anti-oxidant) और विटामिन से भरपूर होता है, जो गंदगी को साफ करता है और आपके चेहरे को बनाता है फ्रेश और कूल। यदि आपकी स्किन ड्राय है, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा फेस पैक है।

BESAN

कैसे करें प्रयोग

1 एक बाउल में 5 चम्मच बेसन में 2 चम्मच ताजा दही डालें।
2 दोनों सामग्री को अच्छी तरह मिलाने के बाद उसमें गुलाब जल डाल दें।
3 अब इस मास्क को चेहरे और अन्य क्षेत्रों पर लगाएं।
4 इसे कुछ मिनट के लिए सूखने दें।
5 अब इसे हल्के हाथों से मलें और ठंडे पानी से धो लें। इसे नियमित तौर पर लगाने पर अच्छे परिणाम आते हैं।

2. बेसन और शहद

यदि आपके चेहरे पर ज्यादा बाल हैं, तो बेसन के इस पैक का प्रयोग कर सकती हैं। यह स्किन टैनिंग को भी दूर करता है। हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल (Anti-bacterial) गुण चेहरे को मुंहासों और दाग-धब्बों से बचाते हैं।

यह स्किन को हेल्दी बनाता है। शहद एक नैचुरल एजेंट है, जो अनचाहे बालों को खत्म कर देता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है।

BESAN

कैसे करें इस्तेमाल

1 एक कटोरी में 5 चम्मच बेसन और 1 चुटकी हल्दी लें।
2 उसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं।
3 पैक में थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
4 इस पैक को प्रभावित जगहों पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें।
5 सूख जाने पर कॉटन बॉल की सहायता से इसे हटा दें।

3. सरसों तेल और बेसन

शरीर और चेहरे से अनचाहे काले बालों को हटाने के लिए सरसों का तेल बढ़िया होता है। चीनी डेड सेल को साफ करती है और अनचाहे बालों को भी। चीनी के साथ मिलकर बेसन क्लींजर (Besan cleanser) और स्क्रबर के रूप में काम करता है।

सरसों तेल में बेसन मिलाकर भी अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

BESAN

कैसे करें इस्तेमाल

1 एक बाउल में 4 चम्मच बेसन लेकर उसमें 1 चम्मच चीनी मिला लें।
2 इसमें 2 चम्मच सरसों का तेल डाल दें। सभी चीजों को एक साथ मिला लें।
3 स्क्रबिंग ग्रेन्युल होने के कारण चीनी को बहुत ज्यादा न मिलाएं।
4 इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर ऊपर की दिशा में मालिश करें।
5 ध्यान रहे, ज्यादा रगड़ना नहीं है। इसे 10 मिनट तक रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
इस मिश्रण को सप्ताह में दो बार लगाया जा सकता है।

4. बेसन और मसूर दाल

इस उबटन का प्रयोग सदियों से देश-विदेश में किया जाता रहा है। मसूर दाल एक प्रभावी स्क्रबिंग एजेंट है, जो चेहरे और शरीर के बालों को एक्सफोलिएट और पतला करता है।

BESAN

कैसे करें इस्तेमाल

1 सबसे पहले 2 टेबलस्पून मसूर दाल पीस लें।
2 उसमें 2 चम्मच बेसन मिला दें।
3 इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। यह मिश्रण पतला नहीं होना चाहिए।
4 इसे चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने पर इसे स्क्रब करें।
5 इसे सप्ताह में कम से कम 2-3 बार करना होगा। यदि आप चाहें, तो बेसन के साथ दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट भी अनचाहे बालों को हटाने के लिए प्रयोग कर सकती हैं।

5. पेस्ट

दूध और खीरे के रस में बेकिंग सोडा मिलाकर लगाने से भी अनचाहे बाल हट सकते हैं। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। इससे स्किन ग्लो करने लगती है। यदि आपको बेकिंग सोडा से एलर्जी है, तो इसका प्रयोग न करें।

BESAN

कैसे करें इस्तेमाल

1 एक बाउल में आधा चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्म्च खीरे का रस डाल दें।
2 इसमें 2 बड़े चम्मच दूध भी डालकर सभी को मिला लें।
3 अच्छे परिणाम के लिए 2 चम्मच फ्रूट फ्लेवर्ड जिलेटिन पाउडर भी डाल सकती हैं।
4 अब इस मिश्रण को माइक्रोवेव के अंदर 10 मिनट के लिए डाल दें। चाहें तो गर्म पानी के ऊपर रखकर भी इसे गर्म कर सकती हैं।
5 इसे अपनी स्किन पर ब्रश से लगा लें। जब यह अच्छी तरह सूख जाए, तो इसे हटा लें। बालों के साथ-साथ डेड स्किन भी साफ हो जाएगी।

spot_img

Latest articles

PAN-Aadhaar लिंक करना अनिवार्य, सरकार ने तय की आखिरी तारीख

PAN-Aadhaar link: सरकार ने साफ कर दिया है कि PAN कार्ड को आधार कार्ड...

iQOO 15 लॉन्च से पहले बड़ा ऑफर, 3 दिन तक सभी डिवाइसेस की फ्री सर्विस

iQOO 15: iQOO अपने नए फ्लैगशिप फोन iQOO 15 को 26 नवंबर को लॉन्च...

Google Pixel 9 Pro हुआ सस्ता! कीमत में हुई 25 हजार की कटौती

Google Pixel 9 Pro: Google ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Pixel 9 Pro की कीमत...

झारखंड में मेडिकल प्रवेश घोटाले पर CM सख़्त, फर्जी सर्टिफिकेट से एडमिशन लेने वालों पर होगी FIR

Medical Admission scams: मेडिकल कॉलेजों में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर हुए प्रवेश मामले...

खबरें और भी हैं...

PAN-Aadhaar लिंक करना अनिवार्य, सरकार ने तय की आखिरी तारीख

PAN-Aadhaar link: सरकार ने साफ कर दिया है कि PAN कार्ड को आधार कार्ड...

iQOO 15 लॉन्च से पहले बड़ा ऑफर, 3 दिन तक सभी डिवाइसेस की फ्री सर्विस

iQOO 15: iQOO अपने नए फ्लैगशिप फोन iQOO 15 को 26 नवंबर को लॉन्च...

Google Pixel 9 Pro हुआ सस्ता! कीमत में हुई 25 हजार की कटौती

Google Pixel 9 Pro: Google ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Pixel 9 Pro की कीमत...