Homeबिहारबेतिया पुलिस ने भारी मात्रा मे शराब के साथ पांच तस्करों को...

बेतिया पुलिस ने भारी मात्रा मे शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया

spot_img

बेतिया: पुलिस की लगातार कार्रवाई से शराब कारोबारियों (Wine Merchants) में दहशत का माहौल है । पुलिस शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है ।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर गहिरी तेल्हुआ मुख्य सड़क से भारी मात्रा मे शराब के पांच तस्करो को गिरफ्तार किया। साथ ही एक बाईक व एक कार को जप्त किया है ।

पकड़े गये तस्कर उतर प्रदेश के जितेंद्र कुमार, दीपू कुमार, प्रेम प्रकाश और बेतिया के भोला व धीरज कुमार बताये गये है ।थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने आज बताया कि शराब बंदी कानून (Liquor Prohibition Law) को सफल बनाने के लिए पुलिस हर समय तत्पर है।

शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है । और कारोबार मे संलिप्त तस्करों को जेल का रास्ता दिखा रही।

शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही

बताया कि सोमवार की संध्या पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उतर प्रदेश से सड़क के रास्ते एक कार व बाईक पर भारी मात्रा मे शराब का खेप लाया जा रहा है जो बरियारपूर से दक्षिण तेल्हुआ होते हुए मोतिहारी को ले जाया जाएंगा ।

कार्रवाई करने पर तस्कर शराब के साथ पकड़े जाएंगे ।बताया कि इधर पुलिस प्राप्त सूचना की जानकारी वरिय पदाधिकारी को देखते हुए कार्रवाई हेतु एक टीम गठित की ।

और नाटकीय ढंग से घेराबंदी कर 780 बोतल शराब , एक कार व एक बाईक के साथ तस्करो  (Smugglers) को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है ।

बता दे कि पदाधिकारी ने यह भी बताया कि जितेंद्र कुमार, दीपू कुमार और प्रेम प्रकाश का अपराधिक इतिहास है । इनके विरुद्ध उतर प्रदेश के कई थानो मे लगभग दर्जन भर केस दर्ज है ।

spot_img

Latest articles

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाना मुश्किल था ; भारत ने कहा- अपनी जरूरतें पहले

President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति ने दुनिया भर...

हजरत रिसालदार शाह बाबा के 218वें उर्स पर चादरपोशी, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज ने दी मुबारकबाद

218th Annual Urs: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की...

खबरें और भी हैं...

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाना मुश्किल था ; भारत ने कहा- अपनी जरूरतें पहले

President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति ने दुनिया भर...