बिहार

जहरीली शराब से मौत पर मुख्यमंत्री ने कहा- पीयोगे तो मरोगे

पटना: बिहार में हाल के दिनों में सारण और वैशाली (Saran-Vaishali) में जहरीली शराब से हुई मौत पर Media से बातचीत में शुक्रवार को CM Nitish Kumar ने कहा कि हम तो इसको लेकर लगातार अभियान चलाते रहते हैं।

समाज सुधार अभियान भी चलाया जाता है। अब तो सब जगह शराब कारोबारी पकड़े भी जा रहे हैं। हम तो पहले से ही कहते आ रहे हैं, शराब पीयोगे तो मरोगे।

कुछ लोग दाएं-बाएं करते है: CM Nitish Kumar

CM Kumar ने कहा कि कुछ लोग दाएं-बाएं करते हैं। वर्ष 2018 में एक बार सर्वे कराया गया था कि कितने लोगों ने शराब छोड़ा। एक करोड़ 64 लाख लोगों ने शराब छोड़ा था।

एक Survey और करने चाहिए अब। शराबबंदी का फैसला तो लोगों के हित में है। अगर शराब नहीं पीजिएगा तो और अच्छा रहेगा स्वस्थ रहिएगा।

CM ने जम्मू-कश्मीर (J&K) के बांदीपुरा में आतंकियों द्वारा Bihar के रहने वाले मोहम्मद अमरेज की गोली मारकर हत्या किये जाने पर दुख व्यक्त करते हुए उसके आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) से दो लाख रुपये देने की घोषणा की है।

साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker