झारखंड

बोकारो में 1 माह बाद मिला बिहार पुलिस की महिला दारोगा के इकलौते बेटे की लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

बिहार पुलिस की महिला दारोगा (Female Inspector) राखी घोषाल के 37 दिनों से लापता बेटे का शव बोकारो RPF पोस्ट के पास एक गड्ढे से बरामद किया गया। 30 वर्षीय युवक इंजीनियर था।

Dead Body : बिहार पुलिस की महिला दारोगा (Female Inspector) राखी घोषाल के 37 दिनों से लापता बेटे का शव बोकारो RPF पोस्ट के पास एक गड्ढे से बरामद किया गया। 30 वर्षीय युवक इंजीनियर था।

भागलपुर निवासी महिला दारोगा (मधुबनी के कलुआही थाने में पदस्थापित) का बेटा 17 मार्च को पेटरवार सेंटर पर JPSC परीक्षा देने गया था।

परीक्षा के बाद वह बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां से भागलपुर (Bhagalpur) लौटना था, लेकिन वह बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर से लापता हो गया।

अगले दिन युवक जब भागलपुर नहीं पहुंचा, तो दारोगा मां बालीडीह थाने पहुंचीं, जहां से उन्हें रेलवे थाने भेज दिया गया, जहां GRP ने गुमशुदगी का सनहा दर्ज किया।

अगले दिन अपहरण की धारा में बदल कर जांच शुरू की गई। GRP ने टेक्निकल सेल की मदद से लापता की तलाश में हरसंभव प्रयास किया।

इस बीच मंगलवार सुबह थाना व रेलवे स्टेशन से कुछ दूर एक गड्ढे में शव (Dead Body) होने की सूचना मिली। मौके से आधार, पैन, एडमिट कार्ड व मोबाइल के जरिए शव की पहचान की गई। शव का Postmortem के बाद शव उसकी मां को सौंप दिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker