झारखंड

देवघर कोर्ट परिसर गोलीकांड मामले में बिहार पुलिस के ASI और एक आरक्षी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को चंचल कोठारी अपहरण कांड में पेशी के लिए देवघर कोर्ट पहुंचे अमित सिंह की वकील के चैंबर में हत्या कर दी गई थी

देवघर: देवघर के कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए बिहटा के कुख्यात अपराधी अमित सिंह (Amit Singh) की हत्या के मामले में बिहार पुलिस के एक एएसआइ और एक आरक्षी की संलिप्तता सामने आई है।

इस मामले में बिहार पुलिस के ASI राम अवतार राम और आरक्षी ताबिश खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

दोनों पुलिसकर्मियों को भेज दिया गया जेल

उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को चंचल कोठारी अपहरण कांड में पेशी के लिए देवघर कोर्ट पहुंचे अमित सिंह की वकील के चैंबर में हत्या (Murder) कर दी गई थी। इस मामले में देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने दो जांच टीम का गठन किया था।

SP ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों पुलिसकर्मियों पर आपराधिक षड्यंत्र में शामिल होने का पुख्ता प्रमाण मिला है। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

इस मामले में साइबर DSP सुमित प्रसाद के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने बिहार की आर्म्ड स्कोर्ट पार्टी (Armed Skort Party) के द्वारा बरती गई लापरवाही के संदर्भ में भी रिपोर्ट दी थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker