झारखंड

देश के हर कोने में मनाई जाएगी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, पीएम मोदी ने…

मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं जिन्होंने भगवान बिरसा के गांव का दौरा किया।.वहां की मिट्टी को मुझे अपने माथे पर लगाने का सौभाग्य मिला।

Birsa Munda 150th Birth will Celebrated in Country : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पलामू (Palamu) की धरती से आदिवासियों (Tribals) के लिए बड़ा ऐलान किया।

कहा है कि बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की 150वीं जयंती देश के हर कोने में मनाई जाएगी।

मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं जिन्होंने भगवान बिरसा के गांव का दौरा किया।.वहां की मिट्टी को मुझे अपने माथे पर लगाने का सौभाग्य मिला।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मैंने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से पीएम जन योजना (PM Jan Scheme) का लाभ दिया।

इस योजना से वे लोग लाभान्वित हुए जो आदिवासी समाज में सबसे पिछड़े हैं।

इस मौके पर उन्होंने 13 मई को BJP प्रत्याशी बीडी राम के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि उस दिन जब वोट देने जाएं तो कमल फूल के निशान पर अपना बटन दबाएं।

कांग्रेस-झामुमो पर जमकर बोला हमला

इस मौके पर पीएम मोदी ने झामुमो-कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस-झामुमो अपने बच्चे के लिए काली कमाई कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सब कुछ अपने बच्चों के लिए अर्जित कर रहे हैं।

ये काली कमाई छोड़कर जाएंगे, लेकिन मोदी के आगे पीछे कोई नहीं है। मेरे असली वारिस तो आप हैं। आपके नाती-पोते मेरी वारिस हैं।

मेरी इच्छा है कि मैं आपको विरासत में आपके बच्चों के लिए विकसित भारत देकर जाऊं।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पलामू का जिक्र करना नहीं भूले।

उन्होंने कहा कि पहले इस जिले के लोगों को पिछड़ा जिला कहकर अपमानित किया जाता था। यहां पर कोई अफसर आना नहीं चाहता था, लेकिन मैंने इस पिछड़े जिले को आकांक्षी जिला बनाया।

दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के नेताओं से पूछ लीजिए तो उन्हें पता नहीं होगा कि पलामू कहां है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker