भारत

हावड़ा हिंसा की जांच NIA से कराने के लिए BJP ने अमित शाह को लिखा पत्र

नई दिल्ली: West Bengal BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह को हावड़ा जिले में गुरुवार को रामनवमी (Ram Navami) के जुलूस को लेकर हुई झड़पों को लेकर पत्र लिखा है और इस मामले में NIA जैसी केंद्रीय एजेंसियों (Central Agencies) को शामिल करते हुए निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया है।

पत्र में कहा गया- हमारा ²ढ़ विश्वास है कि पूरी घटना पूर्व नियोजित थी और 29 मार्च को CM के अलावा किसी और की ओर से पहला बयान नहीं आया कि अगर कोई अप्रिय घटना हुई तो Ram Navami के जुलूस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Central Agencies से जांच कराने की मांग

मजूमदार ने कहा, मैंने गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह को पत्र लिखकर हावड़ा में Ram Navami पर हुई हिंसा की एनआईए जांच की मांग की है।

अमित शाह ने मुझसे फोन पर बात की है और आश्वासन दिया है कि वह पूरी घटना को देखेंगे।

इससे पहले शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा (Assembly) में विपक्ष के नेता BJP के शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर मामले की Central Agencies से जांच कराने और हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय बलों (Central Forces) की तत्काल तैनाती की मांग की थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker