हेल्थ

पपीते के काले बीज में होती है इन बीमारियों से लड़ने की ताकत, देखें लिस्ट

Eat Papaya Seeds : पपीता (Papaya) एक बेहद कॉमन और कम दाम में मिलने वाला फल है जिसे गरीब से लेकर अमीर हर वर्ग के लोग खा सकते हैं, लेकिन फायदों से तो हम सभई वाकिफ हैं।

जब हम ये फल खाने के लिए काटते हैं, तो इसके बीजों (Seeds) को हमेशा बेकार समझकर कूड़ेदान में फेंक देते हैं, लेकिन अगर आप इनके बीजों का इस्तेमाल करेंगे तो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होगा।

आपको पपीते के बीज फेंकने के बजाए किसी डब्बे में जमा कर देना चाहिए ताकि ये बाद में आपके काम आ सके भारत के मशहूर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट निखिल वत्स (Nutrition expert Nikhil Vats) ने बताया कि पपाते की बीजों का सेवन क्यों जरूरी है।

पपीते के काले बीज में होती है इन बीमारियों से लड़ने की ताकत, देखें लिस्ट-Black seeds of papaya have the power to fight against these diseases, see list

पपीते के बीजों के गुणकारी फायदे

1. सर्दी-जुकाम से देता है राहत

पपीते के बीजों में पोलिफेनोल्स और फ्लेवोलोइड्स जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स (Antioxidants like polyphenols and flavoloids) शरीर में फ्री रेडिकल्स के असर को कम कर देते हैं।

पपीते के काले बीज में होती है इन बीमारियों से लड़ने की ताकत, देखें लिस्ट-Black seeds of papaya have the power to fight against these diseases, see list

जिससे संक्रमण का खतरा कम होने लगता है और आप सर्दी-जुकाम (Cold and Cough) जैसी कई बीमारियों के खतरे से बच जाते हैं।

2. कॉलेस्ट्रोल लेवल को करता है कम

पपीते के बीजों में फैटी एसिड्स (Fatty Acids) पाए जाते हैं जो खून में बैड कॉलेस्ट्रॉल को कम कर देते हैं, जब धमनियों में प्लाक कम बनता है तो ब्लड प्रेशर में कमी आती है।

पपीते के काले बीज में होती है इन बीमारियों से लड़ने की ताकत, देखें लिस्ट-Black seeds of papaya have the power to fight against these diseases, see list

ऐसे में आप हार्ट अटैक, कोरोनरी ऑर्टरी डिजीज और ट्रिपल वैसेल डिजीज (Triple Vessel Disease) जैसी दिल की बीमारियों से बच सकते हैं।

3. वजन को कम करने में करता है मददत

पपीते के बीजों में फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो Digestion को बेहतर करने में मददगार है, अगर पाचन तंत्र अच्छा रहेगा तो हम मोटापे का शिकार नहीं होंगे और बढ़ता हुआ वजन भी कम हो जाएगा।

पपीते के काले बीज में होती है इन बीमारियों से लड़ने की ताकत, देखें लिस्ट-Black seeds of papaya have the power to fight against these diseases, see list

पपीते के बीज को सेवन करने की विधि

अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर पपीते के बीजों को खाया कैसे जाए। इसके लिए इन Seeds को पानी से धो लें फिर धूप में कई दिनों तक अच्छी तरह सुखा लें।

फिर से पीसकर पाउडर (Powder) की शक्ल दे दें। आप इस पाउडर को शेकर, मिठाई, जूस वगैरह में मिलाकर सेवन कर सकते हैं। चूंकि इसका स्वाद कड़वा होता है इसलिए मीठी चीजों के साथ मिलाकर खाना आसान हो जाता है।

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह (Medical Advice) जरूर लें। News Aroma इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker